Question :

भारत के किस क्षेत्र का अपवाह आंतरिक प्रकार का है ?


A) बृहत हिमालय
B) तमिलनाडु
C) छोटा नागपुर पठार
D) पश्चिमी राजस्थान

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत का कौन सा शहर, सांस्कृतिक ‘घुलन केन्द्र’ (Melting Point) कहा जाता है?


A) हैदराबाद
B) बंगलौर (बंगालुरु)
C) लखनऊ
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 2


अधिकांश लौह इस्पात संयंत्र कोयला उत्पादक क्षेत्रों के निकट स्थित हैं।


A) क्योंकि लौह अयस्क अधिकांशतया इन्हीं क्षेत्रों में पाया जाता है।
B) ताकि दोनों क्रियाओं में श्रमिकों का आदान-प्रदान हो सके।
C) ताकि कोयले के परिवहन पर लागत कम की जा सके।
D) ताकि अधिकांश उत्पादन का उपयोग खनन क्षेत्र में ही हो जाए।

View Answer

Related Questions - 3


यदि वर्षा केवल दो महीने तक होती हो तो ऐसे क्षेत्रों में _________________ की फसल आदर्श होगी।


A) चावल
B) गन्ना
C) चाय
D) दलहन

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वी से चन्द्रमा का सदा एक ही भाग दिखाई देता है क्योंकि ____________.


A) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।
B) चन्द्रमा की घूर्णन की दिशा पृथ्वी की घूर्णन दिशा से उलटा है।
C) चन्द्रमा को अपनी धुरी पर घूर्णन तथा पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा में समान समय लगता है।
D) चन्द्रमा उसी गति से घूमता है जिस गति से पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती हैं।

View Answer

Related Questions - 5


महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है


A) इस क्षेत्र में कपास की उत्पादकता का घटना
B) क्षेत्र की जलवायु में परिवर्तन
C) सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण यह क्षेत्र गन्ने की कृषि के अनुकूल बन गया है तथा गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है।
D) चीनी की बढ़ती माँग और ऊंची कीमत

View Answer