गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो-
A) सीता, गीता जीतनी सुन्दर नहीं है
B) सीता, रीता से अधिक सुन्दर है
C) रीता, गीता जितनी सुन्दर नहीं है
D) गीता, रीता से अधिक सुन्दर है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F ने एक स्टोर से अलग-अलग संख्या में पुस्तकें खरीदी हैं। C, ने केवल दो व्यक्तियों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। A ने केवल F से कम पुस्तकें खरीदी हैं। E ने B और C दोनों से ज्यादा पुस्तकें खरीदी हैं। B ने सबसे कम पुस्तकें नहीं खरीदी हैं। जिस व्यक्ति ने दूसरे स्थान पर सबसे कम पुस्तकें खरीदी हैं। उसने 9 पुस्तकें खरीदी हैं।
तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा पुस्तकें किसने खरीदी है?
A) दिए गए विकल्पों से कोई नहीं
B) D
C) E
D) A
Related Questions - 2
यदि एक पंक्ति में सन्तोष का प्रारम्भ से 16वाँ स्थान है तथा अन्त में 10वाँ स्थान है। उस पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं?
A) 25
B) 26
C) 27
D) 22
Related Questions - 3
A, B, C, D और E एक अखबार पढ़ते हैं। सबसे पहले पढ़ने वाला व्यक्ति C को अखबार दे देता है। जिस व्यक्ति ने अन्त में अखबार पढ़ा था, उसने यह A से लिया था। E अखबार पढ़ने वाला पहला या अन्तिम व्यक्ति नहीं था। B और A के बीच दो पाठक थे। उस व्यक्ति को ज्ञात कीजिए, जिसने सबसे अन्त में अखबार पढ़ा था।
A) E
B) B
C) D
D) A
Related Questions - 4
एक कक्षा में अनिल का ऊपर से सातवाँ स्थान है। रोहित, सुमित से सात स्थान आगे है और अनिल से तीन स्थान पीछे है। विजय नीचे से 4वें स्थान पर है, वह सुमित से 32 स्थान पीछे है, कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
A) 39
B) 49
C) 52
D) 62
Related Questions - 5
तैराकों की एक पंक्ति में, मनीष बाएँ छोर से 23वाँ है। रमेश, मनीष से 11 स्थान बाईं ओर है। यदि रमेश दाईं छोर से 16वाँ है, तो इस पंक्ति में कितने तैराक हैं?
A) 28
B) 27
C) 30
D) 29