‘सुमा’, उमा से छोटी है, ‘नेहा’, सुमा से लम्बी है, ‘सुधा’, उमा से लम्बी है लेकिन हेमा से छोटी है। ‘उमा’, नेहा से लम्बी है। इनमें से लम्बी है। इनमें से सबसे लम्बा कौन है?
A) उमा
B) सुधा
C) नेहा
D) हेमा
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि शेषन का कद अम्बू से लम्बा है, लेकिन राजू से छोटा है तथा अम्बू और नितिन की लम्बाई बराबर है, परन्तु अम्बू, किशोर से लम्बा है, तो नितिन के लिए कौन-सा तथ्य सत्य है?
A) शेषन के बराबर लम्बा
B) अम्बू से छोटा
C) राजू से लम्बा
D) शेषन से छोटा
Related Questions - 2
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह स्टोर्स P, Q, R, S, T तथा U में से प्रत्येक एक दिन में अलग-अलग संख्या में किताबें बेचता है। केवल तीन स्टोर, U से कम किताबें बेचते हैं। P, R से ज्यादा किताबें बेचता है। T सबसे ज्यादा संख्या में किताबें नहीं बेचता है। S, R तथा P से ज्यादा किताबें बेचता है, लेकिन U से कम। वह स्टोर जो दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा किताबें बेचता है, 72 किताबें बेचता है।
Q ने लगभग कितनी किताबें बेची?
A) 43
B) 58
C) 71
D) 89
Related Questions - 3
निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
छह व्यक्तियों J, K, L, M, N तथा O के एक परीक्षा में अलग-अलग अंक हैं। K के अंक केवल M से कम हैं। J के अंक L तथा O से अधिक हैं लेकिन N से कम हैं। O के अंक सबसे कम नहीं है। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे ज्यादा अंक हैं, उसके 85 अंक हैं। जिस व्यक्ति के दूसरे स्थान पर सबसे कम अंक है। उसके 50 अंक है।
यदि N के अंक, O के अंकों से 21 ज्यादा है, तब N के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) N के अंक, K के अंकों से 28 कम है
B) दिया गया कोई भी कथन सत्य नहीं है
C) N तथा L के अंकों का योग 130 से अधिक है
D) N ने विषम संख्या मे अंक प्राप्त किए
Related Questions - 4
उत्तर की ओर मुँह किए हुए लड़कों की एक पंक्ति में गणेश, अक्षय के बाएँ को 7वाँ है। विजय जो पंक्ति के बाएँ छोर से 20वाँ है, अक्षय के दाएँ को 7वाँ है। यदि कमलेश जो गणेश के दाएँ को तीसरा है, पंक्ति के दाएँ छोर से 20वाँ है, तो पंक्ति में कितने लड़के हैं?
A) 26
B) 28
C) 30
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 5
40 विद्यार्थियों की एक पंक्ति में जब नितिन को उसके दाईं ओर 8 स्थान खिसका दिया जाता है, तो उसका स्थान दाएँ अन्त से 22वाँ हो जाता है। उसी पंक्ति मे उसका वास्तविक स्थान बाएँ अन्त से क्या होगा?
A) 12वाँ
B) 10वाँ
C) 9वाँ
D) 11वाँ