Question :

कारों की एक पंक्ति में, लाल कार बाएँ से 14वीं तथा दाएँ से 23वीं है। पंक्ति में कितनी कारें हैं?


A) 36
B) 37
C) 35
D) 34

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक कक्षा में पाँच बच्चे अभिक्षमता परीक्षण में शामिल हुए। परिणाम रिपोर्ट में, यह पाया गया कि बालक A को बालक B की तुलना में अंक मिले। बालक C को बालक D की तुलना में कम अंक मिले। बालक B को बालक C से कम अंक मिले हैं और बालक E को बालक A से अधिक अंक मिले हैं। किस बालक को दूसरा सर्वाधिक अंक मिले हैं?


A) B
B) D
C) C
D) A

View Answer

Related Questions - 2


एक परीक्षा में रणधीर को, कुणाल और देबू को मिले कुल अंकों से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। कुणाल  और शंकर को मिले कुल अंक रणधीर के अंकों से अधिक हैं। सोनल को शंकर से अधिक अंक मिले हैं। नेहा को रणधीर से अधिक अंक मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक अंक किसे प्राप्त हुए हैं।


A) रणधीर
B) नेहा
C) सोनल
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी के आधार पर प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

छह व्यक्ति (A,B,C,D,E और F) एक उपन्यास को पढ़ते हैं, लेकिन उनके पास पुस्तक की केवल एक ही प्रति है। इसलिए उपन्यास को एक समय, एक ही व्यक्ति पढ़ सकता है। उनके उपन्यास को पढ़ने की विधि को ध्यान से देखने पर निम्नलिखित बातें सामने आती हैं

 

* दो व्यक्तियों ने E से पहले उपन्यास को पढ़ लिया है।

* C अन्तिम व्यक्ति को उपन्यास देता है।

* F के पढ़ने के पहले, B और D ने उपन्यास को पढ़ना समाप्त कर दिया है।

* A और F के बीच तीन व्यक्ति हैं, जो पुस्तक पढ़ चुके हैं।

* A को D से उपन्यास नहीं मिलता।

 

उपन्यास को पढ़ने वाला चौथा व्यक्ति कौन था♠3


A) D
B) A
C) B
D) F

View Answer

Related Questions - 4


74 लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता बाएँ छोर से 27वें स्थान पर है। पलक, श्वेता के दाएँ 7वें स्थान पर है। पलक का स्थान पंक्ति के दाएँ छोर की ओर से क्या है?


A) 40
B) 41
C) 42
D) 44

View Answer

Related Questions - 5


एक पंक्ति में कुछ बालक बैठे हैं। P बाएँ से 14वें स्थान पर तथा Q दाएँ से 7वें स्थान पर बैठा है। यदि P और Q के मध्य चार बालक हैं, तो पंक्ति में कुल कितने बालक हैं?


A) 25
B) 23
C) 21
D) 20

View Answer