Question :

सिमी, रेनू से बड़ी है। गीता, रेनू से छोटी है। प्रिया, सिमी से बड़ी है। उनमें से सबसे बड़ा कौन है?


A) सिमी
B) प्रिया
C) गीता
D) रेनू

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


लड़कों की एक पंक्ति में अमन ऊपर से 12वें स्थान पर बमन नीचे से 18वें स्थान पर है। यदि अमन तथा बमन के मध्य में 6 लड़के हैं, तो पंक्ति में अधिकतम कितने लड़के हैं?


A) 34
B) 36
C) 35
D) 37

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश निम्न जानकारी को पढ़ें और इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दें।

 

(i) एक कक्षा में एमी, बेला, सेरा, दिया, एम्मा और फिला, 6 विद्यार्थी हैं।

(ii) एम्मा और दिया, एमी से छोटी हैं, लेकिन फिला से भारी हैं।

(iii) सेरा, एम्मा से भारी है और दिया से लम्बी है।

(iv) बेला, सेरा से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

(v) एमी, सेरा से भारी है।

(vi) फिला, बेला से छोटी है, लेकिन एमी से लम्बी है।

 

ऊपर से चौथे क्रम पर कौन होगा यदि उन्हें उनकी लम्बाई के अवरोही क्रम में रखा जाए?

 

A. सेरा

B. एमी

C. दिया

D. एम्मा


A) A
B) C
C) B
D) D

View Answer

Related Questions - 3


यदि एक पंक्ति में सन्तोष का प्रारम्भ से 16वाँ स्थान है तथा अन्त में 10वाँ स्थान है। उस पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं?


A) 25
B) 26
C) 27
D) 22

View Answer

Related Questions - 4


लड़कियों की एक पंक्ति में वीणा आरम्भ से 12वीं है और अन्त से 19वीं। लड़कियों की एक अन्य पंक्ति में सुनीता आरम्भ से 14वीं है और अन्त से 20वीं। दोनों पंक्तियों में कुल मिलाकर कितनी लड़कियाँ हैं?


A) 72
B) 65
C) 63
D) 61

View Answer

Related Questions - 5


रमन, ऊपर से 19वाँ है तथा नीचे से 25वाँ है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?


A) 42
B) 43
C) 44
D) 45

View Answer