निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
अमिता, बाबू, चन्दा, दिवाकर एवं ईशू, पाँच व्यक्ति एक ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। अमिता, चन्दा की माता है तथा चन्दा, ईशू की पत्नी है। दिवाकर, अमिता का भाई है एवं बाबू, अमिता का पति है। अमिता का ईशू से क्या सम्बन्ध है?
A) सास का
B) भतीजी का
C) बहन का
D) माता का
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
X और Y भाई-भाई हैं। R, Y का पिता है। S, T का भाई और X का मामा है। T का R से क्या सम्बन्ध है?
A) माता
B) पत्नी
C) बहन
D) भाई
Related Questions - 2
दिव्या और सतीश विवाहित जोड़ा है। सैम और अर्नव भाई हैं। सैम, सतीश का भाई है। अर्नव की पुत्री, दिव्या के पति से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) चाचा/मामी/मौसी/ताई/फूफी/बुआ
B) भतीजी/भाँजी
C) पुत्री
D) चचेरी बहन/ममेरी बहन/फुफेरी बहन/मौसेरी बहन
Related Questions - 3
A और B भाई हैं। C, A का पिता है। D, C का पिता है। E, B का पुत्र है, तो बताइए कि D का E से क्या सम्बन्ध है?
A) पोता
B) परपोता
C) परदादा
D) दादा
Related Questions - 4
R, Y का बेटा है। Y, K की पत्नी है, K, Z का इकलौता पुत्र है। Z की पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था। Z, R में क्या सम्बन्ध है?
A) दादा
B) पिता
C) पोता
D) नाना
Related Questions - 5
अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, “वह मेरी पत्नी के पति की बहन है।” उस महिला का अमित से क्या सम्बन्ध है?
A) भतीजी
B) पुत्री
C) बहन
D) पत्नी