एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, “वह मेरे पिता की एकमात्र बहन की पुत्री है।” वह महिला साइमन से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) बुआ
C) बहिन
D) फूफेरी बहन
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : दी गई जानकारी के आधार पर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दें।
एक परिवार में छः सदस्य हैं। चित्रा, राकेश की बहन है। बद्री, एनिया के पति का भाई है। दिलीप, अरुण का पिता और राकेश का दादा है। परिवार में दो पिता, तीन भाई और एक माँ है। परिवार में कुल कितने पुरुष सदस्य हैं?
A तीन
B एक
C चार
D दो
A) C
B) B
C) A
D) D
Related Questions - 2
मोहन, अरुण के पिता की बहन का पुत्र है। प्रकाश, रीवा का पुत्र है, जोकि विकास की माता तथा अरुण की दादी है। प्रणव, नीला का पिता और मोहन का दादा है, रीवा, प्रणव की पत्नी है, तो बताइए कि विकास की पत्नी, नीला से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) बहन
B) भाभी
C) भतीजी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
कोमल, श्रीमती सुमन की बेटी है और सोनम, श्री कमल की बेटी है। यदि राजाराम, सुमन के ससुर और सुरेखा के पति हैं, जो उनके एकमात्र बच्चे कमल की माँ है। कोमल, सोनम से कैसे सम्बन्धित है?
A) चचेरी/ममेरी/मौसेरी/फुफेरी बहन
B) बहन
C) दादी
D) चाची/मामी/मौसी/बुआ
Related Questions - 4
यदि A, Q का पुत्र हैं, Q और Y बहनें हैं, Y की माँ Z है, P, Z का पुत्र है, तो निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
A) P, A का मामा है
B) P और Y बहनें हैं
C) A और P चचेरे भाई हैं
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
(ii) ‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की पुत्री है।
(iii) ‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का भाई है।
(iv) ‘A - B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘H + K × R’ में R का H से क्या सम्बन्ध है?
A) पति
B) भाई
C) पत्नी
D) माता