निर्देश : निम्न जानकारी को पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिए।
दिए गए सभी सदस्य समान परिवार से सम्बन्धित है J, L का भाई हैं J, R का इकलौता पुत्र है। W, L का ससुर है, D, P का नाना हैं, जोकि पुरुष है। Q, W का इकलौता पुत्र हैं, W, N का दादा हैं और C, N की पुत्री हैं। L, C से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) पुत्र
C) भाई
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
अपने पति से एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र है।” इस महिला का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A) सास
B) बहन
C) बेटी
D) भाभी
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
T, D की बहन है। D का विवाह P से हुआ है। P, M का पुत्र है।
T, J की माता है। Y, U का पिता है। Y के केवल एक पुत्र और केवल एक पुत्री है। U, T की पुत्री है। Q, D का पुत्र है।
Q का M से क्या सम्बन्ध है?
A) दामाद
B) पोता
C) भतीजा/भाँजा
D) पुत्र
Related Questions - 3
एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने कहा, “उसके अकेले भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पुत्री
B) ससुर की बहन
C) नानी
D) माँ की बहन
Related Questions - 4
निर्देश : दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
S, Q का पति है। A, D का भाई है। A, B का इकलौता पुत्र है। D, Q की बहन है। R, D से विवाहित है। M, R का पिता है। N, Q की पुत्री है। S, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पिता
B) दादा
C) जीजा
D) अंकल
Related Questions - 5
यदि A, B और K का भाई है, D, B की माँ है और E, A का पिता है, तो इनमें से कौन-सा वाक्य निश्चित रुप से असत्य है?
A) B, K का भाई है
B) A, K का पिता है
C) A, D का पुत्र है
D) D, E की पत्नी है