Question :

P के पिता Q, B के पिता के भाई हैं और A का पति M, P के पिता का भाई है। A का B से क्या सम्बन्ध है?


A) माँ
B) बहन
C) कजिन
D) बेटी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


किसी परिवार में सात सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़े हैं। T, M का बेटा और K का पोता है। M एक विधुर है। M और R भाई हैं W, J की बहू है, जोकि R की माँ और D की दादी है, तो बताइए कि D, M से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) पुत्र
B) दामाद
C) भतीजा/भतीजी
D) भाई

View Answer

Related Questions - 2


यदि ‘P - Q’ का अर्थ है कि Q, P का पुत्र है।

 

‘P × Q’ का अर्थ है कि Q, P का भाई है।

‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि Q, P की बहन है।

‘P + Q’ का अर्थ है कि Q, P की माता है।

 

तब अभिव्यक्ति ‘N × K – M ÷ L’ के लिए कौन-सा कथन निश्चित रुप से सत्य है?


A) K, L और M का पिता है
B) L, K की बेटी है और N की भतीजी है
C) K, L और M का पिता है। L और M क्रमशः बेटा और बेटी हैं
D) M, K के भाई N के अंकल हैं

View Answer

Related Questions - 3


यदि ‘S a R’ का अर्थ है कि S, R का पिता ‘S m R’ का अर्थ है कि S, R की बहन है, ‘S d R’ का अर्थ कि S, R का भाई है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि A, C की बुआ है?


A) A a B d C
B) A m B a C
C) A a C m M
D) A d B a M

View Answer

Related Questions - 4


एक आदमी के चित्र को देखते हुए सुनील ने कहा, “उसकी माँ, मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है तथा मेरे कोई भाई और बहन नहीं हैं।” चित्र में जो आदमी है, वह सुनील से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) सुनील का पुत्र
B) सुनील का चाचा
C) सुनील का भतीजा
D) सुनील का कजिन

View Answer

Related Questions - 5


F, A का भाई है। C, A की पुत्री है। K. F की बहन है। G, C का भाई है। G का चाचा/मामा कौन है?


A) A
B) C
C) F
D) K

View Answer