छः व्यक्तियों A, B, C, D, E और F के परिवार में निम्नलिखित सम्बन्धों का परीक्षण कीजिए।
I. पुरुषों की संख्या, स्त्रियों की संख्या के बराबर है।
II. A और E, F के पुत्र हैं।
III. D दो व्यक्तियों, एक पुत्र और एक पुत्री की माता है।
IV. B, A का पुत्र है।
V. वर्तमान में परिवार में केवल एक ही विवाहित जोड़ा है।
A) A, B और C सभी स्त्रियाँ हैं
B) A, D का पति है
C) E और F, D की सन्तानें हैं
D) D, F की पौत्री है
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
D, K का भाई है। M, K की बहन है। R, D का पिता है तथा S, M की माँ है। K का R से क्या सम्बन्ध है?
A) पुत्र
B) पुत्री
C) पुत्र या पुत्री
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 2
अपने पति से एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र हैं।” इस महिला का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A) सास
B) बहन
C) बेटी
D) भाभी
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
‘A + B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
‘A × B’ का अर्थ है कि A, B की बहन है।
‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की पत्नी है।
‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की माता है।
‘A ÷ B’ का अर्थ है कि A, B का पुत्र है।
‘J ÷ P % H ? T % L’ में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए, जिससे कि J का भाई T हो, में सम्बन्ध स्थापित हो ?
A) ×
B) ÷
C) या तो + या ×
D) न तो + और न ही ×
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
M, B की माता है। A, N के पिता हैं। N, B का इकलौता भाई है। C का विवाह N के साथ हुआ है। Q, C का एकमात्र बच्चा है। N की कोई बहन नहीं है। J, A के पिता है। यदि A का कोई पोता नहीं है, तब Q, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) भतीजा/भाँजा
B) भाभी
C) पुत्रवधू
D) भतीजी/माँजी
Related Questions - 5
मोहन, नन्दिनी की ओर इशारा करते हुए बताता है कि वह मदन की बहन संगीता के भाई की एकमात्र पुत्री है। नन्दिनी, मदन से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पुत्री
B) भतीजी
C) चचेरी बहन
D) भतीजी या पुत्री