एक लड़के की ओर संकेत करते हुए मीना ने कहा, “यह मेरे दादा का इकलौता नाती है।” उस लड़के का मीना से क्या सम्बन्ध है?
A) फुफेरा भाई
B) चचेरा भाई
C) चाचा
D) जानकारी अधूरी है
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
अपने पति से एक व्यक्ति का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, “इसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र है।” इस महिला का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है?
A) सास
B) बहन
C) बेटी
D) भाभी
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिए।
Q, P का भाई है। K, P की माता है। Q, C से विवाहित है। C, L की पुत्रबधू है। P, N की माता है। N, V की बहन है। यदि N का केवल एक भाई है, तब V, Q से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पिता
B) भाँजा
C) अंकल
D) पुत्र
Related Questions - 3
एक लड़की की ओर संकेत करते हुए सुबोध ने कहा, “वह मेरी माताजी के इकलौते भाई की पुत्री है।” सुबोध का उस लड़की से क्या रिश्ता है?
A) चचेरा या ममेरा भाई
B) मामा
C) भाई
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि ‘P - Q’ का अर्थ है कि Q, P का पुत्र है।
‘P × Q’ का अर्थ है कि Q, P का भाई है।
‘P ÷ Q’ का अर्थ है कि Q, P की बहन है।
‘P + Q’ का अर्थ है कि Q, P की माता है।
तब अभिव्यक्ति ‘N × K – M ÷ L’ के लिए कौन-सा कथन निश्चित रुप से सत्य है?
A) K, L और M का पिता है
B) L, K की बेटी है और N की भतीजी है
C) K, L और M का पिता है। L और M क्रमशः बेटा और बेटी हैं
D) M, K के भाई N के अंकल हैं
Related Questions - 5
एक लड़के की ओर इशारा करते हुए नरेश ने कहा ‘वो मेरे ससुर के इकलौते बेटे का भाँजा है। लड़के का नरेश से क्या रिश्ता है?
A) चाची
B) जीजा
C) बेटा
D) मामा