दिव्या और सतीश विवाहित जोड़ा है। सैम और अर्नव भाई हैं। सैम, सतीश का भाई है। अर्नव की पुत्री, दिव्या के पति से किस रुप में सम्बन्धित है?
A) चाचा/मामी/मौसी/ताई/फूफी/बुआ
B) भतीजी/भाँजी
C) पुत्री
D) चचेरी बहन/ममेरी बहन/फुफेरी बहन/मौसेरी बहन
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, “वह मेरी पत्नी के पति की बहन है।” उस महिला का अमित से क्या सम्बन्ध है?
A) भतीजी
B) पुत्री
C) बहन
D) पत्नी
Related Questions - 2
निर्देश : दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
N, W की बहन है। I, W का भाई है। U, N का पिता है तथा G, I की माता है। N, U से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) पुत्रवधू
C) भतीजी
D) पुत्री
Related Questions - 3
तस्वीर में महिला की ओर संकेत करते हुए राजीव ने कहा, “उसकी माँ का केवल एक धेवता (नाती) है, जिसकी माँ मेरी पत्नी है और मेरी पत्नी की कोई बहन नहीं है।” तस्वीर में जो महिला है, उसका राजीव से क्या सम्बन्ध है?
A) बहन
B) पत्नी
C) चचेरा भाई
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 4
एक सज्जन की ओर इशारा करते हुए शालिनी ने कहा “इनके इकलौते भाई मेरे बेटे के पिता के पिता हैं।” वह सज्जन शालिनी से कैसे सम्बन्धित है?
A) दादा
B) चाचा
C) भाई
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
A और B भाई हैं। C, A का पिता है। D, C का पिता है। E, B का पुत्र है, तो बताइए कि D का E से क्या सम्बन्ध है?
A) पोता
B) परपोता
C) परदादा
D) दादा