Question :

निर्देश : नीचे दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

एक परिवार में छः सदस्य P, Q. R, X, Y और Z हैं। Q, R का बेटा है, लेकिन R, Q की माता नहीं है। P और R विवाहित जोड़ा है। Y, R का भाई है, X, P की पुत्री है और Z, P का भाई है। निम्न में से कौन R का साला है?


A) P
B) Z
C) Y
D) X

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


एक लड़की की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए नीता ने कहा, “वह मेरे पिता की इकलौती बेटी की बेटी है।” नीता का लड़का से क्या सम्बन्ध है?


A) चचेरी/ममेरी बहन
B) माँ
C) चाची/मामी/मौसी
D) बहन

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश निम्न जानकारी को पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

दिए गए सभी सदस्य समान परिवार से सम्बन्धित है J, L का भाई हैं J, R का इकलौता पुत्र है। W, L का ससुर है, D, P का नाना हैं, जोकि पुरुष है। Q, W का इकलौता पुत्र हैं, W, N का दादा हैं और C, N की पुत्री हैं। P, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) माता
B) पुत्र
C) भाई
D) पिता

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

B का विवाह S से हुए है। G, B का भाई है। A, G का पिता है। R, A की एकमात्र बेटी है। R, P की माता है। G का विवाह E से हुआ है। यदि Q, S की सास है, तो Q, R से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) साली
B) साला
C) दादी
D) माता

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का उतर दीजिए।

 

Q, P का भाई है। K, P की माता है। Q, C से विवाहित है। C, L की पुत्रबधू है। P, N की माता है। N, V की बहन है। यदि N का केवल एक भाई है, तब V, Q से किस प्रकार सम्बन्धित है?


A) पिता
B) भाँजा
C) अंकल
D) पुत्र

View Answer

Related Questions - 5


यदि ‘S a R’ का अर्थ है कि S, R का पिता ‘S m R’ का अर्थ है कि S, R की बहन है, ‘S d R’ का अर्थ कि S, R का भाई है, तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि A, C की बुआ है?


A) A a B d C
B) A m B a C
C) A a C m M
D) A d B a M

View Answer