निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
श्री और श्रीमती शर्मा के दो बच्चे आशा और शशि हैं। शशि की शादी राधा से हुई है, जो श्रीमती महाजन की इकलौती बेटी है। श्री महाजन रीता से शादी करते हैं, सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशि और राधा की बेटियाँ हैं। सोनू का श्री महाजन से क्या सम्बन्ध है?
A) साली
B) पोता/नानी
C) बेटा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
एक लड़के का परिचय कराते हुए एक लड़की कहती है, “वह, मेरी माँ के भाई की इकलौती बहन का बेटा है।” वह लड़का, उस लड़की से कैसे सम्बन्धित है?
A) ससुर
B) भाई
C) चचेरा भाई
D) भाँजी
Related Questions - 2
आरती और सौरभ, श्री/श्रीमति शाह के बच्चे हैं। रीतू और शक्ति, श्री/श्रीमति मेहरा के बच्चे हैं। सौरभ और रीतू विवाहित जोड़ा है और उनकी दो पुत्रियाँ मुक्ति और श्रुति हैं। शक्ति का विवाह रीना के साथ हुआ है और उनके दो बच्चे सुभाष और रेशमा हैं, तो बताइए कि आरती, श्रुति से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) माता
B) सास
C) बहन
D) आण्टी (बुआ)
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और उसके बाद नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
(i) ‘A $ B’ का अर्थ है कि A, B की माँ है।
(ii) ‘A # B’ का अर्थ है कि A, B का पिता है।
(iii) ‘A @ B’ का अर्थ है कि A, B का पति है।
(iv) ‘A % B’ का अर्थ है कि A, B की बेटी है।
निम्नलिखित में से कौन-सी अभिव्यक्ति यह दर्शाती है कि R, H की बहन है?
A) R $ D @ F # H
B) H % D @ F $ R
C) R % D @ F $ H
D) H $ D @ F # R
Related Questions - 4
F, A का भाई है। C, A की पुत्री है। K. F की बहन है। G, C का भाई है। G का चाचा/मामा कौन है?
A) A
B) C
C) F
D) K
Related Questions - 5
D, K का भाई है। M, K की बहन है। R, D का पिता है तथा S, M की माँ है। K का R से क्या सम्बन्ध है?
A) पुत्र
B) पुत्री
C) पुत्र या पुत्री
D) जानकारी अधूरी है