निर्देश : नीचे दी गई जानकारी के आधार पर पूछे गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
श्री और श्रीमती शर्मा के दो बच्चे आशा और शशि हैं। शशि की शादी राधा से हुई है, जो श्रीमती महाजन की इकलौती बेटी है। श्री महाजन रीता से शादी करते हैं, सोनू और रॉकी, सुरेश और रीता के बच्चे हैं। उमा और सुधा, शशि और राधा की बेटियाँ हैं। सोनू का श्री महाजन से क्या सम्बन्ध है?
A) साली
B) पोता/नानी
C) बेटा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
S, Q का पति है। A, D का भाई है। A, B का इकलौता पुत्र है। D, Q की बहन है। R, D से विवाहित है। M, R का पिता है। N, Q की पुत्री है। S, A से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) पिता
B) दादा
C) जीजा
D) अंकल
Related Questions - 2
एक महिला की ओर संकेत करते हुए निर्मल ने कहा, “वह मेरी पत्नी के दादा की एकमात्र सन्तान की पुत्री है।” इस महिला ता निर्मल से क्या सम्बन्ध है?
A) पत्नी
B) भाभी
C) बहन
D) जानकारी अधूरी है
Related Questions - 3
M और F एक विवाहित दम्पति हैं। A और B बहनें हैं। F, A की बहन है, तो B, M की क्या लगती है?
A) बहन
B) साली
C) भतीजी
D) पुत्री
Related Questions - 4
निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यान से पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
अमिता, बाबू, चन्दा, दिवाकर एवं ईशू, पाँच व्यक्ति एक ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं। अमिता, चन्दा की माता है तथा चन्दा, ईशू की पत्नी है। दिवाकर, अमिता का भाई है एवं बाबू, अमिता का पति है। अमिता का ईशू से क्या सम्बन्ध है?
A) सास का
B) भतीजी का
C) बहन का
D) माता का
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
M, B की माता है। A, N के पिता हैं। N, B का इकलौता भाई है। C का विवाह N के साथ हुआ है। Q, C का एकमात्र बच्चा है। N की कोई बहन नहीं है। J, A के पिता है। यदि A का कोई पोता नहीं है, तब Q, B से किस प्रकार सम्बन्धित है?
A) भतीजा/भाँजा
B) भाभी
C) पुत्रवधू
D) भतीजी/माँजी