Question :

निर्देश : निम्न जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए व प्रश्न का उत्तर दीजिए।

 

A, M के 8 मी पश्चिम में है। L, A के 9 मी उत्तर में है। Q, L के 3 मी पश्चिम में है। R, Q के 14 मी दक्षिण में है। W, R के 15 मी पूर्व में है।

 

यदि C, W के 5 मी उत्तर में है, तब A तथा C के बीच कितनी दूरी होगी?


A) 12 मी
B) 15 मी
C) 5 मी
D) 8 मी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक मार्गदर्शक खम्भा एक क्रासिंग पर खड़ा है। एक दुर्घटना में, यह इस प्रकार घूम गया कि जो तीर पहले पूर्व की ओर था वह दक्षिण की ओर है। एक यात्री पश्चिम सोचते हुए गलत दिशा में चला गया। वास्तव में वह किस दिशा में गया?


A) दक्षिण
B) उत्तर
C) पूर्व
D) पश्चिम

View Answer

Related Questions - 2


स्थान K राजधानी P से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। R एक अन्य स्थान K से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। M एक अन्य स्थान R से उत्तर-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T एक अन्य स्थान M से दक्षिण-पश्चिम दिशा में 2 किमी दूर स्थित है। T स्थान P से किस दिशा में स्थित है?


A) दक्षिण-पश्चिम
B) उत्तर-पश्चिम
C) पश्चिम
D) उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


संध्या सीधे A से B तक चलती है, जो 2 किमी दूर है। फिर वह 90° पर बाईं ओर मुड़कर 8 किमी C तक चलती है। वहाँ से वह फिर 90° बाई ओर मुड़कर D तक 5 किमी चलती है। फिर वहाँ से 90° पर बाएँ मुड़कर 8 किमी E तक चलती है, तो A से E कितनी दूरी पर है?


A) 2 किमी
B) 3 किमी
C) 5 किमी
D) 8 किमी

View Answer

Related Questions - 4


शाहिद और रोहित एक ही स्थान से, विपरीत दिशाओं में चलना प्रारम्भ करते हैं। प्रत्येक 1 किमी के बाद, शाहिद हमेशा बाएँ मुड़ता है और रोहित हमेशा दाएँ मुड़ता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?


A) उन दोनों के बीच, उनके 2 किमी चल लेने के बाद, दूरी 4 किमी है
B) वे, प्रत्येक के 3 किमी चल लेने के बाद, मिलते हैं
C) वे, प्रत्येक के 4 किमी चल लेने के बाद, पहली बार मिलते हैं
D) वे फिर कभी मिले बिना ही, चलते रहते हैं

View Answer

Related Questions - 5


राजू 40 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह दाएँ मुड़कर 50 किमी चलता है। इसके बाद पुनः वह दाएँ मुड़कर 30 किमी चलता है। अन्त में वह दाएँ मुड़कर 50 किमी चला जाता है। तद्नुसार, वह अपने प्रस्थान बिन्दु से कितनी दूर पहुँच जाता है?


A) 10 किमी
B) 40 किमी
C) 20 किमी
D) 30 किमी

View Answer