घड़ी को कुछ इस तरह से रखा गया कि 12 बजे दिन के वक्त मिनट की सूई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर आ जाए, तब 1 बजकर 45 मिनट दिन में मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) उत्तर-पूर्व
C) दक्षिण-पश्चिम
D) आँकड़े अपर्याप्त
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
राकेश अपने घर से चलता है उत्तर-पश्चिम दिशा में 20 मी चलने के बाद वह दक्षिण-पश्चिम दिशा में 20 मी चलता है। फिर वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 20 मी चलता है। अन्त में वह अपने घर की ओर मुड़ जाता है। राकेश किस दिशा में जा रहा है?
A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 2
महक अपने घर से टहलने जाती है। वह सुबह 6 : 00 बजे सूर्य के सम्मुख चलना शुरु कर देती है और 1 किमी सीधे चलती है। एक चौराहे पर, वह दाएँ मुड़ती है और फिर 1 किमी चलती है। अन्त में, वह एक यू-टर्न लेती है और 1 किमी फिर से चलती है। वह अपने घर से कितनी दूर है?
A) 4 किमी
B) 2 किमी
C) 3 किमी
D) 1 किमी
Related Questions - 3
बिन्दु A, बिन्दु B के दक्षिण में 30 मी पर है। बिन्दु C, बिन्दु A के पूर्व में 20 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु C के दक्षिण में 15 मी पर है। बिन्दु D, बिन्दु E और F के एकदम बीच में इस प्रकार है कि बिन्दु E, D और F, 40 मी की एक समानान्तर रेखा बनाते हैं। बिन्दु E, बिन्दु D के पश्चिम में है। बिन्दु E, बिन्दु B से कितनी दूर और किस दिशा में है?
A) दक्षिण की ओर 45 मी
B) दक्षिण की ओर 25 मी
C) पश्चिम की ओर 30 मी
D) उत्तर की ओर 35 मी
Related Questions - 4
एक घड़ी में 12 : 30 बजने पर घण्टे की सूई उत्तर दिशा में है तथा मिनट की सूई दक्षिण दिशा में है। 12 : 45 बजने पर मिनट की सूई किस दिशा में होगी?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पूर्व
C) पश्चिम
D) पूर्व
Related Questions - 5
निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
ललित बाइक पर अपने बेटे के साथ अपने घर से अपने कार्यालय जाता है। वह बिन्दु A से बाइक चलाना आरम्भ करता है। वह दक्षिण की ओर 6 किमी बाइक चलाता है तथा बिन्दु B पर पहुँचता है, तब, वह अपने दाएँ मुड़ता है तथा 8 किमी चलकर बेकरी शॉप पर पहुँचता है।
स्कूल से वह 5 किमी बाएँ जाता है तथा फिर दाएँ मुड़कर 2 किमी चलता है तथा बिन्दु D पर पहुँचता है। बिन्दु D, पर पहुँचता है। बिन्दु D, बिन्दु A से किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) दक्षिण-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्व
D) उत्तर-पूर्व