रंगा अपने घर से दक्षिण दिशा में 60 मी चलकर पूर्व की ओर मुड़कर 40 मी चलता है और उत्तर दिशा में मुड़ जाता है और 30 मी चलकर रुक जाता है। रंगा द्वारा चली गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
A) 130 मी
B) 140 मी
C) 150 मी
D) 70 मी
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
मानसी ने उत्तर की ओर चलना प्रारम्भ किया और 40 मी चली। फिर वह अपने बाईं ओर मुड़ी और 30 मी चली। फिर वह अपने दाएँ मुड़ी और 50 मी चली। वह पुनः दाएँ मुड़ी और 30 मी चली। वह अपने प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
A) 70 मी
B) 100 मी
C) 80 मी
D) 90 मी
Related Questions - 2
वीना और वीरु दोनों एक स्थान से उत्तर दिशा में चलना शुरु करते हैं। वीना 10 किमी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाती है। वीरु भी इतना ही चलने के बाद दाएँ मुड़ जाता है। वीना कुछ समय के लिए रुकती है और फिर 5 किमी और चलती है, जबकि वीरु केवल 3 किमी चलता है। फिर वे दोनों दक्षिण दिशा में लौटते हैं और 15 किमी चलते हैं। वीना वीरु से कितनी दूर है?
A) 12 किमी
B) 10 किमी
C) 8 किमी
D) 15 किमी
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दी हुई सूचना को आगे के प्रश्न का उत्तर देने के लिए ध्यान से पढ़िए।
खेल के एक मैदान में A, B, C, D, एवं E उत्तर की ओर मुँह करके जैसा कि नीचे वर्णन किया है, खड़े हुए हैं।
I. B, D की दाई ओर 50 मी दूरी पर है।
II. A, B के दक्षिण में 60 मी दूरी पर है।
III. C, D के पश्चिम में 40 मी दूरी पर है।
IV. E, B के उत्तर में 20 मी दूरी पर है।
C तथा E के बीच कम-से-कम दूरी कितने मीटर लगभग है?
A) 53
B) 78
C) 92
D) 120
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करके इस पर आधारित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
S, N के पूर्व में 11 मी की दूरी पर है। S, P के उत्तर में 8 मी की दूरी पर है। P, O के पश्चिम में 4 मी की दूरी पर है। O, P और R का मध्य बिन्दु है, अतः P, O और R एक सीधी रेखा में होंगे। Q, R के दक्षिण में 13 मी की दूरी पर है।
Q के सन्दर्भ में N किस दिशा में है?
A) उत्तर-पश्चिम
B) पश्चिम
C) पूर्व
D) उत्तर-पूर्व
Related Questions - 5
दक्षिण की ओर भाग रहा एक लड़का अपनी दाई ओर घूमता है और भागता है। फिर वह अपनी दाई ओर और अन्त में अपनी बाई ओर घूमता है। अब वह किस दिशा में भाग रहा है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) उत्तर