सुनीता अपनी स्कूटी पर उत्तर दिशा की ओर गई। तब वह बाएँ मुड़ी और फिर अपने बाएँ 4 किमी स्कूटी चलाई। उसने स्वयं को अपने प्रारम्भिक स्थल से 2 किमी पश्चिम में पाया। उसने प्रारम्भ में उत्तर दिशा में कितनी दूर तक स्कूटी चलाई?
A) 5 किमी
B) 4 किमी
C) 2 किमी
D) 6 किमी
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है फिर 6 किमी ठीक पूर्व में जाता है और फिर 4 किमी ठीक उत्तर में जाता है। वह अपने प्रस्थान स्थल से कितना दूर है?
A) 6 किमी
B) 14 किमी
C) 8 किमी
D) 10 किमी
Related Questions - 2
नगर C नगर B के दक्षिण में है और नगर A नगर C के उत्तर में है। नगर B के सन्दर्भ में नगर A निम्नलिखित में से किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) दक्षिण-पश्चिम
D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दीजिए।
बिन्दु U, बिन्दु Q के 10 मी उत्तर में है। बिन्दु T, बिन्दु U के 10 मी पूर्व में है। बिन्दु S, बिन्दु T के 15 मी दक्षिण में है। बिन्दु P, बिन्दु Q के 20 मी दक्षिण में है। बिन्दु R, बिन्दु P के 25 मी पूर्व में है। बिन्दु L, बिन्दु S के 15 मी पूर्व में है और बिन्दु M, बिन्दु U और P का मध्य बिन्दु है।
निम्नलिखित में से कौन-से बिन्दु सीधी रेखा में है?
A) P, R, S
B) Q, M, L
C) U, S, T
D) M, S, L
Related Questions - 4
वीना और वीरु दोनों एक स्थान से उत्तर दिशा में चलना शुरु करते हैं। वीना 10 किमी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाती है। वीरु भी इतना ही चलने के बाद दाएँ मुड़ जाता है। वीना कुछ समय के लिए रुकती है और फिर 5 किमी और चलती है, जबकि वीरु केवल 3 किमी चलता है। फिर वे दोनों दक्षिण दिशा में लौटते हैं और 15 किमी चलते हैं। वीना वीरु से कितनी दूर है?
A) 12 किमी
B) 10 किमी
C) 8 किमी
D) 15 किमी
Related Questions - 5
दो लड़के अनिल और श्याम एक-दूसरे के विपरीत दिशा में 3 किमी चलते हैं। अनिल पूर्व दिशा की ओर चल रहा है। 3 किमी चलने के बाद दोनों अपने दाईं ओर मुड़कर पुनः 3 किमी चलते हैं। दोनों गणना करके एक-दूसरे के आमने-सामने होने के लिए मुड़ते हैं। श्याम किस दिशा में देख रहा है?
A) दक्षिण
B) दक्षिण-पूर्व
C) पूर्व
D) उत्तर-पश्चिम