Question :

मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

Answer : D

Description :


नर्मदा की घाटी में कुछ भागों में नदी तथा एस्चुयरी के निक्षेपण से बने शैल समूह मिलते हैं। इन्हें बाघ सीरीज के नाम से पुकारा जाता है। प्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण लमेटा सीरीज के नाम से जाने जाते हैं


Related Questions - 1


अफीम उत्पादन की दृष्टि से मध्य प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश की किस योजना में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं गरीब लोगों का इलाज शासन अपने खर्चे पर कराता है?


A) दीनदयाल समर्थ योजना
B) दीनदयाल रोजगार योजना
C) दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
D) अयोध्या योजना

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश के पातालकोट की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौन-सा सही है?


A) इसके क्षेत्र में 79 वर्ग किमी. की गरही खाई है
B) पाताल कोट में भारिया जनजाति रहती है
C) इसमें सूरज देर से आता है तथा जल्दी डूब जाता है
D) उपर्युक्त सभी सत्य है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में दो कथन हैं, एक को नामित किया गया है, “अभिकथन (A)” एवं दूसरे को “कारण (R)”। आपको दोनों कथनों का परीक्षण करना है एवं इन प्रश्नों का उत्तर नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर देना है-

 

कथन (A) : मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति खाद्यान्न उत्पादन राष्ट्रीय औसत से कम है।

 

कारण (R) : मध्यप्रदेश में खाद्यान्न की उत्पादकता राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों प्रथकशः सही हैं एवं (R) (A) का सही स्पष्टीकरण है
B) अभिकरण (A) एवं कारण (R) दोनों सही हैं किन्तु (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) अभिकथन (A) सही है, लेकिन कारण (R) गलत है
D) अभिकथन (A) गलत है, लेकिन कारण (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


कोल बेड मीथेन पाई जाती है-


A) शहडोल में
B) सागर में
C) जबलपुर में
D) उज्जैन में

View Answer