Question :

मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

Answer : D

Description :


नर्मदा की घाटी में कुछ भागों में नदी तथा एस्चुयरी के निक्षेपण से बने शैल समूह मिलते हैं। इन्हें बाघ सीरीज के नाम से पुकारा जाता है। प्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण लमेटा सीरीज के नाम से जाने जाते हैं


Related Questions - 1


असीरगढ़ का किला स्थित है?


A) नरसिंहपुरा में
B) उज्जैन में
C) बुरहानपुर में
D) सतना में

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश के निम्नलिखित किस स्थान से नियमित वायु सेवा उपलब्ध है?


A) इन्दौर
B) जबलपुर
C) खजुराहो
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


खैर वृक्ष की लकड़ी से कत्था बनाने का एक कारखाना शिवपुरी में तथा दूसरा बानमौर में स्थित है। बानमौर किस जिले में स्थित है?


A) मुरैना
B) बालाघाट
C) शहडोल
D) बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न ताप विद्युत केन्द्रों में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन क्षमता किसकी है?


A) चाँदनी
B) पेंच
C) अमरकंटक
D) विंध्याचल

View Answer

Related Questions - 5


भर्तृहरि गुफा कहाँ पर स्थित है?


A) आदमगढ़
B) उज्जैन
C) रीवा
D) सीधी

View Answer