Question :

मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

Answer : D

Description :


नर्मदा की घाटी में कुछ भागों में नदी तथा एस्चुयरी के निक्षेपण से बने शैल समूह मिलते हैं। इन्हें बाघ सीरीज के नाम से पुकारा जाता है। प्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण लमेटा सीरीज के नाम से जाने जाते हैं


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान में पहाड़ी की चोटी पर जॉर्ज कैसल भवन बना है?


A) कान्हा
B) माधव
C) बाँधवगढ़
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


बख्तावरसिंह को फाँसी किस स्थान पर दी गई?


A) लालगढ़ के किले में
B) अमझेरा में
C) ग्वालियर में
D) इंदौर में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम कब लागू किया गया है?


A) 1995 में
B) 1996 में
C) 2000 में
D) 2003 में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-कौनसा जल प्रपात नर्मदा नदी बनाती है?


A) कपिल धारा-दुग्धधारा
B) मंधार तथा दरदी
C) धुआँधार तथा सहस्त्र धारा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित किस बैंक/संस्था/देश द्वारा मध्यप्रदेश की जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना के लिए 39.6 करोड़ डॉलर का ऋण स्वीकृत किया गया है?


A) विश्व बैंक
B) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियाई विकास बैंक
D) यूरोपीय संघ

View Answer