Question :

मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

Answer : D

Description :


नर्मदा की घाटी में कुछ भागों में नदी तथा एस्चुयरी के निक्षेपण से बने शैल समूह मिलते हैं। इन्हें बाघ सीरीज के नाम से पुकारा जाता है। प्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण लमेटा सीरीज के नाम से जाने जाते हैं


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का नया विधान सभा भवन किस नाम से जाना जाता है?


A) राजीव गांधी विधान सभा भवन
B) मध्यप्रदेश विधान सभा भवन
C) अशोक भवन
D) इंदिरा गांधी विधान सभा भवन

View Answer

Related Questions - 2


‘मैहर बैंड’ का गठन किस संगीतकार ने किया?


A) उस्ताद कलाउद्दीन खाँ
B) उस्ताद हाफिज अली खाँ
C) अलाउद्दीन खान
D) उस्ताद अमीर खाँ

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित में से कौन-सी स्थिति ठीक है?


A) 18° उत्तर से 26° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84° पूर्व तक
B) 21°6' उत्तर से 26°54' उत्तर एवं 74° पूर्व से 82° 47' पूर्व
C) 18° उत्तर से 26°-30°' उत्तर एवं 74° 30° पूर्व से 84° पूर्व
D) 18° - 30° उत्तर से 26°-30° उत्तर एवं 74° पूर्व से 84°30° पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश सरकार का पंचायती राज में नया प्रयोग कलेक्टर के पद को-


A) कमजोर बनाता है
B) शक्तिशाली बनाता है
C) निष्प्रयोज्य बनाता है
D) नई भूमिका देता है

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी हैं-


A) मुश्ताक अली, कर्नल सी.के.नायडू
B) नरेन्द्र हिरवानी, अभय खुरासिया
C) मोहनीश मिश्रा, सचिन धोलपुरे
D) उपर्युक्त सभी

View Answer