Question :

मध्यप्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण को क्या कहा जाता है?


A) बाघ सीरीज
B) बिजावर सीरीज
C) सौसर सीरीज
D) लमेटा सीरीज

Answer : D

Description :


नर्मदा की घाटी में कुछ भागों में नदी तथा एस्चुयरी के निक्षेपण से बने शैल समूह मिलते हैं। इन्हें बाघ सीरीज के नाम से पुकारा जाता है। प्रदेश के अन्य भागों में बिखरे हुए अन्य निक्षेपण लमेटा सीरीज के नाम से जाने जाते हैं


Related Questions - 1


चम्बल नदी का उद्गम स्थल 'जनापाव' निम्न में से किस प्रदेश में स्थित है?


A) मालवा का पठार
B) रीवा-पन्ना का पठार
C) बुन्देलखण्ड का पठार
D) बघेलखण्ड का पठार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस जनजातीय लोकनृत्य में तीव्र शारीरिक चपलता, वेग, अंग, मुद्राएँ और समूहन का अद्भूत लयात्मक विन्यास पाया जाता है?


A) मटकी नृत्य
B) लहँगी नृत्य
C) राई नृत्य
D) गौर नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की उस महिला का नाम बताइये, जिसका नाम वर्ष 2008-09 में लिम्का बुक में दर्ज किया गया था?


A) किरण शेखर
B) कामिनी सिंह
C) सुनीता पटेल
D) आकांक्षा खेर

View Answer

Related Questions - 4


मध्य प्रदेश का कौन सा क्षेत्र गोंडवाना कहलाता है?


A) नर्मदा घाटी
B) चंबल घाटी
C) उत्तरी क्षेत्र
D) दक्षिण-पूर्ण क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में इंजन वॉल्व कहाँ बनाए जाते हैं?


A) भोपाल
B) बुधनी
C) अमलाई
D) रतलाम

View Answer