Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को @8531 और FEAST को #8541 लिखा जाता है, तो FARTHEST को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी कोड भाषा में PRIVATE को 1234567 एवं RISK को 2398 के रुप में लिखा जाता है। इसी कोड भाषा में RIVETS को कैसे लिखा जाएगा?


A) 687543
B) 234769
C) 496321
D) 234698

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कूट भाषा में lu ja ka hu का अर्थ will you meet us तथा lu ka hu pa का अर्थ will you sold us है। तब कोड भाषा में meet का कोड क्या होगा?


A) ja
B) lu
C) ka
D) hu

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - A K E J P I


A) 1 2 3 % 8 $
B) 1 3 2 % 8 $
C) 1 3 1 % 8 $
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि P = 16 और TAP = 37 हो, तो CUP = ?


A) 40
B) 38
C) 36
D) 39

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

View Answer