Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 1 3 7 5 4 9 0 का कोड निम्न में से क्या होगा?


A) D H N L Q G T
B) # H N L Q G £
C) D H N L Q G ★
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


एक विशिष्ट कोड भाषा में, UPDATE को FRWCRY लिखा जाता है तथा GREATE को GTICRY लिखा जाता है। इस कोड भाषा में BLENDY को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) DMGWBL
B) CJZAFP
C) ZJCPFA
D) GNDWBL

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कूट भाषा में CRIME को TEJGO के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में BEANS को कैसे लिखा जाएगा?


A) GDBUP
B) GBDUP
C) GDBPU
D) GBPDU

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में REFORM को 426349 और FORMULA को 6349871 लिखा जाता है, तो MULE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 8792
B) 7982
C) 9872
D) 2978

View Answer

Related Questions - 4


किसी कूटभाषा में, निम्न अक्षरों को संख्याएँ देकर किसी रुप में कोडित किया गया है

 

A B C D E F G H
1 3 5 2 6 8 4 7

 

निम्न में से कौन-सी संख्या F E D C G को कोड होगी?


A) 8 6 4 5 2
B) 8 6 5 4
C) 8 6 5 2 4
D) 8 6 2 4 5

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कोड भाषा में, CHARITY को BIDRXSH तथा FACTORY को DBGTXQN के रुप में कोडित किया जाता है। उसी कोड भाषा में HISTORY को किस प्रकार कोडित किया जाएगा?


A) UKJTWPM
B) TJNQTIX
C) TJITZSP
D) TJITXQN

View Answer