निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।
अंक | 7 | 3 | 5 | 0 | 2 | 1 | 6 | 4 | 9 | 8 |
कोड | N | H | L | T | F | D | R | Q | G | P |
शर्ते -
(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।
(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।
(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।
(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।
(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
प्रश्न - संख्या 1 3 7 5 4 9 0 का कोड निम्न में से क्या होगा?
A) D H N L Q G T
B) # H N L Q G £
C) D H N L Q G ★
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में GAP को FHZBOQ, NET को MODFSU लिखा जाता है, तो TONE को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) SUNPMODF
B) SUNPMOFD
C) SUNPOMDF
D) SNUPOMDF
Related Questions - 2
यदि एक कूट भाषा में GLOSSORY को 97533562 लिखा जाता है और GEOGRAPHY को 915968402 लिखा जाता है तो उस कूट भाषा में GEOLOGY किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) 915692
B) 9157592
C) 9057592
D) 915759
Related Questions - 3
एक निश्चित कूट भाषा में CRIME को TEJGO के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में BEANS को कैसे लिखा जाएगा?
A) GDBUP
B) GBDUP
C) GDBPU
D) GBPDU
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOARD को CNBQE लिखा जाता है, तो CRIME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) DSJNF
B) BQHLD
C) DQJLF
D) BSHND
Related Questions - 5
किसी भाषा में REKHA को NOPST, RESHAM को NOHSTQ और SHYAM को HSLTQ लिखा जाता है, तो SHAME को कैसे लिखा जाएगा?
A) SQTOH
B) GTSOM
C) RSTQO
D) HTSOQ