Question :

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड ★ होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 1 3 7 5 4 9 0 का कोड निम्न में से क्या होगा?


A) D H N L Q G T
B) # H N L Q G £
C) D H N L Q G ★
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि P = 16 और TAP = 37 हो, तो CUP = ?


A) 40
B) 38
C) 36
D) 39

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में REFORM को 426349 और FORMULA को 6349871 लिखा जाता है, तो MULE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 8792
B) 7982
C) 9872
D) 2978

View Answer

Related Questions - 3


किसी सांकेतिक भाषा में ke pa lo ti का अर्थ है lamp is burning bright एवं lo si ti ba ke का अर्थ है bright light is from lamp हो, तो उसी भाषा में burning के लिए क्या कूट होगा?  


A) si
B) pa
C) ti
D) ke

View Answer

Related Questions - 4


यदि बरसात को जल, जल को सड़क, सड़क को बादल, बादल को आकाश, आकाश को समुद्र और समुद्र को पगडण्डी कहा जाए, तो वायुयान कहाँ उड़ेगा?


A) बादल
B) समुद्र
C) सड़क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PHYSICAL को MQBIDZJT लिखा जाता है, तो BREAKING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HCOQJFLB
B) HCOSJFLB
C) HCOSLJKB
D) HCOTJFLB

View Answer