Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में SUSTAIN को XYXZWBC और TRANSPIRE को ZDWCXJBDL लिखा जाता है, तो PRINT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) JDCBZ
B) JBDZC
C) JDBCZ
D) JCBCZ

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer

Related Questions - 2


यदि KAMAL के लिए कोड 1626142615 है, तो NO के लिए कोड क्या होगा?


A) 1312
B) 13125
C) 1213
D) 192406

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 8 % © 3 # 5


A) Y R H F D Y
B) A R H F D I
C) A R H F D A
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि SYNDICATE लिखा जाता है SYTENDCAI, तो PSYCHOTIC किस प्रकार लिखा जा सकता है?


A) PSYICTCOH
B) PSYCOHTCI
C) PSICYOCTH
D) PSICYCOTH

View Answer

Related Questions - 5


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer