Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में RUNNER को SUMMER लिखा जाता है, तो WINTER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) XIMSER
B) VINTER
C) SINVER
D) VIOUER

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में POPULAR को QPQVMBS लिखा जाता है, तो उसी भाषा में GBNPVT के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?


A) FASOUM
B) FAMOUS
C) FAMOSU
D) FAMSUO

View Answer

Related Questions - 2


किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?


A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - A H Q T K I


A) 2 6 3 # $ 8
B) 2 6 3 # $ 2
C) 8 6 3 # $ 8
D) 8 6 3 # $ 2

View Answer

Related Questions - 4


किसी सांकेतिक भाषा में ke pa lo ti का अर्थ है lamp is burning bright एवं lo si ti ba ke का अर्थ है bright light is from lamp हो, तो उसी भाषा में burning के लिए क्या कूट होगा?  


A) si
B) pa
C) ti
D) ke

View Answer

Related Questions - 5


एक कूट भाषा में BRINJAL को LAJNIRB लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में LADYFINGER को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) RNEGIFYDAL
B) RINEGIFYDAL
C) REGNIFYDAL
D) RGENIFYDAL

View Answer