निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।
संख्याएँ | 3 | 5 | 7 | 4 | 2 | 6 | 8 | 1 | 0 | 9 |
अक्षर/प्रतीक कोड | * | B | E | A | @ | F | K | % | R | M |
शर्ते -
(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
(ii) यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
(iii) यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।
प्रश्न - 7 1 3 5 4 0
A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
एक विशिष्ट कोड भाषा में DANGER को 145237 लिखा जाता है, और RANCOR को 745967 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RAGE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) 7231
B) 7234
C) 7423
D) 7441
Related Questions - 2
एक निश्चित कूट भाषा में DRONE को WILMV के रुप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में DONKEY को किस रुप मे लिखा जाएगा?
A) WLPVMB
B) WLVMPB
C) WLPMVB
D) WLMPVB
Related Questions - 3
एक निश्चित कोड भाषा में Schools closed down का कोड, © # %, down the line का कोड $ # * तथा schools and colleges का कोड़ & f % है। दी गई कोड भाषा में closed का कोड क्या होगा?
A) %
B) ©
C) $
D) #
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में ALMIRAH को BNPMWGO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में DNRWLUA के लिए कौन-सा शब्द लिखा जाएगा?
A) COSGOLT
B) CLOSGOT
C) TOGSOLC
D) TOGCLOS
Related Questions - 5
यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT