Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SUSTAIN को XYXZWBC और TRANSPIRE को ZDWCXJBDL लिखा जाता है, तो PRINT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) JDCBZ
B) JBDZC
C) JDBCZ
D) JCBCZ

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOND को APME लिखा जाता है, तो MALE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NZMD
B) LBKF
C) NBMF
D) NBKE

View Answer

Related Questions - 3


यदि A का कूट C है, M का I है, N का P है, S का O है, I का A है, P का N है, E का M है, O का E है और C का S है, तो COMPANIES का कूट होगा।


A) SPEINMOAC
B) NCPSEIOMA
C) SMOPIEACN
D) SEINCPAMO

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड में PLATE को PQMBUF एवं TOWN को TUPXO लिखा जाता है, तो DEAR को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?


A) DEFBS
B) DEFCBS
C) DDFBS
D) DEBFS

View Answer

Related Questions - 5


किसी निश्चित कोड में MOTHER को ONHURF लिखा जाता है, उसी कोड में ANSWER को क्या लिखा जाएगा?


A) NBXSSE
B) NBWRRF
C) MAVSPE
D) NBWTRF

View Answer