Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JNU को 101714132106 लिखा जाता है, तो PUSA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 1113171923052106
B) 1715122308150122
C) 1611210619080126
D) 1611012621061907

View Answer

Related Questions - 2


यदि A = 1 और AID = 36, तो BELL = ?


A) 16690
B) 2210
C) 1440
D) 1210

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट भाषा में Bo Le Se का मतलब है। is that okay, Se Ni Di का मतलब है That was easy और Ne Pe Le का मतलब है What is this । उस भाषा में okay के लिए कूट शब्द क्या है?


A) Le
B) Se
C) Ne
D) Bo

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड भाषा में een kum cip का अर्थ beauty and grace है, ali cid os का अर्थ lasts for ever और rut cip kum का अर्थ grace and poise है, निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रुप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?


A) rut ali
B) een rut
C) cid rut
D) rut os

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - A H Q T K I


A) 2 6 3 # $ 8
B) 2 6 3 # $ 2
C) 8 6 3 # $ 8
D) 8 6 3 # $ 2

View Answer