Question :

निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है?


A) x
B) c
C) m
D) r

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - A H Q T K I


A) 2 6 3 # $ 8
B) 2 6 3 # $ 2
C) 8 6 3 # $ 8
D) 8 6 3 # $ 2

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BE को 25 और IF को 16 लिखा जाता है, तो BEEF को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 5562
B) 2556
C) 5256
D) 6252

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित भाषा में drinking is harmful को sip boj kas लिखा जाता है quit drinking habit को boj rat sav लिखा जाता है। और bad harmful habit को sav sip cat लिखा जाता है। उसी भाषा में bad को कैसे लिखा जायेगा?


A) cat
B) sav
C) boj
D) sip

View Answer

Related Questions - 4


यदि HANDLE को AHDNEL से कोडित किया जाता है, तो DISTANCE को कैसे कोडित किया जाएगा ?


A) IDTSNAEC
B) IDTSNACE
C) IDTSANEC
D) DISTNACE

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कूट भाषा में OPERAT को RQTGVC के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में DIRECT को कैसे लिखा जाएगा?


A) KGRTVE
B) KFGTVE
C) KFRTEV
D) GKRTVE

View Answer