Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, contacts के लिए क्या कोड है?


A) ra
B) dk
C) rj
D) tp

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?


A) so
B) da
C) lo
D) ni

View Answer

Related Questions - 2


यदि विशिष्ट कोड भाषा में, FRAME को OUGVH लिखा जाता है तथा STONY को IVUXU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में RESTS को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) CBYIT
B) ABDHS
C) EAZHS
D) EAZIT

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PHYSICAL को MQBIDZJT लिखा जाता है, तो BREAKING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) HCOQJFLB
B) HCOSJFLB
C) HCOSLJKB
D) HCOTJFLB

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MARS को ZNEF लिखा जाता है, तो ARMS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NEZF
B) FENZ
C) NFZE
D) MEZF

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - D V U F A M 


A) 7 © 4 @ 2 7
B) δ © 4 @ 2 δ
C) δ © 4 @ 2 7
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer