Question :

निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Updated contacts early morning को tp bt cr uk लिखा जाता है। contacts added after creation को rj uk mb ra लिखा जाता है। early creation require expertise को mb vs de tp लिखा जाता है। require updated information now को de at gw bt लिखा जाता है। (सभी कोड द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, contacts के लिए क्या कोड है?


A) ra
B) dk
C) rj
D) tp

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि VICTORY को YLFWRUB के रुप में कूटबद्ध किया गया है, तो SUCCESS को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?


A) VXEEIVV
B) VXFFHVV
C) VYEEHVV
D) VYEFIVV

View Answer

Related Questions - 2


किसी कोड में LUTE को MUTE के रुप में और GATE को HATE के रुप में लिखा जाता है। उसी कोड में BLUE को कैसे लिखा जाएगा?


A) CLUE
B) GLUE
C) FLUD
D) FLUE

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।

 

alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6

sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6

raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7

strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - making centre forest का संकेत क्या होगा?


A) !m7 #a5 @c6
B) %r6 %f6 @c9
C) !m6 @s6 #a3
D) %f6 @c6 !m6

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 6 % @ 9 # 3 


A) V R G N D F
B) F R G N D F
C) Y R G N D F
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

View Answer