निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,
Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है
find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है
try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है
for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है
(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)
प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, for hidden plot का क्या कोड है?
A) in et dl
B) fn dl bo
C) ga bo fn
D) mp rv et
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में GUEST को 53@$2 और MEAN को 6@4# लिखा जाता है, तो SAME को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 4$6@
B) $46@
C) &36@
D) 5$6@
Related Questions - 2
यदि हरे को पीला, पीले को सफेद, सफेद को लाल, लाल को बैंगनी और बैंगनी को काला कहा जाए, तो खरगोश का रंग कैसा होगा?
A) लाल
B) काला
C) हरा
D) सफेद
Related Questions - 3
निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।
स्तम्भ I | स्तम्भ II |
SOUND | abi |
ADDRESS | cjmv |
CRUX | ikmop |
NET | ijktv |
CRONY | jkgotv |
CROWDY | blooppv |
प्रश्न - कौन-सा अक्षर A का सूचक है?
A) b
B) l
C) v
D) g
Related Questions - 4
किसी कोड व्यवस्था में APPLE का कोड ETTPI है। DELHI का कोड क्या होगा?
A) CQMND
B) ZAHDE
C) HIPLM
D) CQPLM
Related Questions - 5
यदि कूट में INDUS को 03865 लिखते हैं, TENNIS को 243305 लिखते हैं, तो STUDENT को कैसे लिखा जाएगा?
A) 5648324
B) 5642832
C) 5268432
D) 5628342