निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - F U R I J K
A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि E का संकेत A, A का R, R का X, M का S, T का W, P का O, W का E तथा O का T हो, तो WARMOTE का रुप क्या होगा?
A) XERSWTAO
B) ERSXIAWO
C) ERXSTWA
D) ESRXWAOT
Related Questions - 2
एक विशिष्ट कोड भाषा में, RAPID को GLSDU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में WATER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) DZHKM
B) UHWDZ
C) VHKDZ
D) MKHDZ
Related Questions - 3
यदि कोड में GARNISH को RGAINHS लिखा जाता है। उसी कोड में ‘GENIOUS’ को कैसे लिखा जाएगा?
A) NGEOISU
B) NEGIOUS
C) GENOISU
D) ENGOIUS
Related Questions - 4
यदि CUSTOM को UCTSMO लिखा जाता है, तो PARENT को कैसे लिखा जाएगा?
A) TNERAP
B) RAPTNE
C) ERAFTN
D) APERTN
Related Questions - 5
यदि MAMMAL को 13-1-13-13-1-12 लिखा जाता है, तो समान कूट का उपयोग करके REPTILE को लिखा जाता है।
A) 18-5-16-20-9-12-5
B) 16-5-16-20-9-12-5
C) 18-5-16-20-9-5-12
D) 18-5-20-16-9-12-5