निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - F U R I J K
A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यदि जल को भोजन, भोजन को वृक्ष को आसमान और आसमान को दीवार कहा जाए, तो फल कहाँ पर लगेंगे?
A) आसमान
B) दीवार
C) वृक्ष
D) जल
Related Questions - 2
सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR लिखा जाता है। इसी नियमानुसार CIRCULAR को लिखा जाएगा।
A) LACANDER
B) CRIUCALR
C) CLANADER
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
किसी निश्चित कोड भाषा में Ram is good को Nir Mki Sv, He is clever को Mki Fa Ne तथा good and clever को Nir lv ne लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में Ram का कोड क्या होगा?
A) Nir
B) Mki
C) Fa
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में man and women have come forward to offer support को offer have forward men support women to and come को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) state government is going to the need the enforced legislation
B) the enforced legislation is going to the need state government
C) the state government is going to need enforced legislation
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में TILE को 7235 और DEAL को 9543 लिखा जाता है, तो DIET को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) 9257
B) 9527
C) 9357
D) 7295