निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - F U R I J K
A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3
Answer : D
Description :
Related Questions - 2
यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRESIDENT को TVIVNHIRX लिखा जाता है, तो CATALOGUE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) GHXPRKYOI
B) GEXEQSKYI
C) GFXPRKYOI
D) GIXQSKYOI
Related Questions - 3
यदि एक कूट भाषा में NEUROTIC को TICRONEU लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PSYCHOTIC को किस प्रकार लिख सकते हैं?
A) TICOCHPSY
B) TICCHOPSY
C) TICCOHPSY
D) TICHCOPSY
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में HEART को ‘@8531’ और FEAST को ‘#8541’ लिखा जाता है, तो उसी भाषा में ‘FARTHEST’ को कैसे लिखा जाएगा?
A) @8543#18
B) #5314@81
C) #531@841
D) 4531@845
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में no more food को ta ka da और more than that को sa pa ka लिखा जाता है, तो that को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) sa
B) ka
C) sa या pa
D) उपरोक्त में से कोई नहीं