निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए।
अक्षर | M | A | E | K | J | R | D | W | P | F | Q | I | U | B | H |
अंक/प्रतीक कोड | 9 | 1 | 2 | 3 | % | ★ | 4 | 5 | 8 | δ | 6 | $ | @ | 7 | © |
शर्ते -
(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।
(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।
(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।
प्रश्न - F U R I J K
A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
वायु को हरा कहा जाए, हरे को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?
A) पीला
B) पानी
C) आकाश
D) नीला
Related Questions - 2
यदि DARE को 1083 तथा FATE को 2093 के रुप में कोड किया जाता है तथा FARE का कोड क्या होगा?
A) 2083
B) 8320
C) 2038
D) 3802
Related Questions - 3
किसी खास कोड में na pa ka so का अर्थ birds fly very high, ri so la pa का अर्थ birds are very beautiful व ti mi ka bo का अर्थ the parrots could fly है, तो इस भाषा में high का कोड निम्न में से क्या होगा?
A) na
B) ka
C) bo
D) so
Related Questions - 4
यदि किसी सांकेतिक भाषा में RUNNER को SUMMER लिखा जाता है, तो WINTER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) XIMSER
B) VINTER
C) SINVER
D) VIOUER
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है, तो FRACTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) CARFNOIT
B) CARFTION
C) ARFCNOIT
D) FRACNOIT