Question :

एक निश्चित कोड भाषा में een kum cip का अर्थ beauty and grace है, ali cid os का अर्थ lasts for ever और rut cip kum का अर्थ grace and poise है, निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रुप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?


A) rut ali
B) een rut
C) cid rut
D) rut os

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MEDIA को NDEHB लिखा जाता है, तो SOLEMN को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) TNMDNM
B) TMNDMN
C) TPMFNO
D) RNKDLM

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - © 8 1 4 3 


A) E I B J F P H
B) V I B J F P Y
C) E I B J F P #
D) H I B J F P E

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?  


A) 4
B) 7
C) 9
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में RAM को QSZBLN, LOVE को KMNPUWDF लिखा जाता है, तो ACT को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) ZBBDSU
B) ZBBDUS
C) ZBDBSU
D) ZDSUBB

View Answer