एक निश्चित कूट भाषा में OPERAT को RQTGVC के रुप में लिखा जाता है। उस कूट भाषा में DIRECT को कैसे लिखा जाएगा?
A) KGRTVE
B) KFGTVE
C) KFRTEV
D) GKRTVE
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी सांकेतिक भाषा में JOURNEY को TNISZFO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BONDING को किस प्रकार लिखा जाएगा?
A) ANMEHOJ
B) MNAEHOJ
C) MNAEJOHJ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
यदि INK का कोड 91411 है तथा RED का कोड 1854 है, तो PEN का कोड होगा
A) 16514
B) 14176
C) 14562
D) 151614
Related Questions - 3
यदि एक कूट भाषा में NEUROTIC को TICRONEU लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में PSYCHOTIC को किस प्रकार लिख सकते हैं?
A) TICOCHPSY
B) TICCHOPSY
C) TICCOHPSY
D) TICHCOPSY
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।
अक्षर | P | M | A | I | D | E | J | K | F | N | Q | B | U | W | T |
अंक/प्रतीक कोड | 6 | 9 | 5 | # | 7 | $ | 1 | % | 2 | @ | 8 | © | 3 | * | 4 |
शर्ते -
(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।
(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।
(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।
प्रश्न - I N Q B W U
A) # @ 8 © * 3
B) 3 @ 8 © * #
C) # 8 @ * © 3
D) 3 # @ 8 © *
Related Questions - 5
यदि किसी सांकेतिक भाषा में THRIVES को SIUHRDU लिखा जाता है, तो SOULFUL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
A) VPTKKTE
B) VPTKETK
C) TPVKKTE
D) TNRKMVG