Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर C का सूचक है?


A) j
B) k
C) i
D) t

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - F U R I J K


A) δ @ δ $ % 3
B) @ @ ★ $ % 3
C) 3 % $ ★ @ δ
D) δ @ ★ $ % 3

View Answer

Related Questions - 2


यदि शहद को चॉकलेट कहा जाता है, चॉकलेट को शुगर कहा जाता है। शुगर को जॉय कहा जाता है और जॉय को स्वतन्त्रता कहा जाता है, तो कोको बीन्स से निम्नलिखित में से क्या बनता है?


A) चॉकलेट
B) शुगर
C) शहद
D) जॉय

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में CHOLINE को OCIHLEN लिखा जाता है, तो SURGEON को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RSUEGNO
B) RSEGUNO
C) RESUGNO
D) RSEUGNO

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए। एक निश्चित कोड भाषा में,

 

Plot for all persons को fn bo dl sw लिखा जाता है

find the hidden plot को dl et ga nu लिखा जाता है

try and find out को ga yc mo zh लिखा जाता है

for the lock out को nu mp fn rv लिखा जाता है

(सभी कोड केवल द्वि-अक्षरीय कोड हैं)

 

प्रश्न - दी गई कोड भाषा में, sw का क्या अर्थ है?


A) या तो for या find
B) या तो persons या all
C) hidden
D) for

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कोड भाषा में een kum cip का अर्थ beauty and grace है, ali cid os का अर्थ lasts for ever और rut cip kum का अर्थ grace and poise है, निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रुप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?


A) rut ali
B) een rut
C) cid rut
D) rut os

View Answer