Question :

निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर C का सूचक है?


A) j
B) k
C) i
D) t

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

“tradition festival iconic” को ‘8X 9J 6XJ’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“aesthetic recreate vibe” को ‘8E 9VJ 4W’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

“creative emerging shine” को ‘8NO 5K 8C’ के रुप में कूटबद्ध किया जाता है।

 

प्रश्न - ‘during autumn’ का कूट क्या हो सकता है?


A) 6M 7FN
B) 6M 6FN
C) 6K 6FN
D) 6K 6EM

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - 6 % @ 9 # 3 


A) V R G N D F
B) F R G N D F
C) Y R G N D F
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी सांकेतिक भाषा में ke pa lo ti का अर्थ है lamp is burning bright एवं lo si ti ba ke का अर्थ है bright light is from lamp हो, तो उसी भाषा में burning के लिए क्या कूट होगा?  


A) si
B) pa
C) ti
D) ke

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में lee ra de का तात्पर्य what was it, mo lil का तात्पर्य You go, nil pom ra का तात्पर्य You like it तथा tok lee fo का तात्पर्य She was sick है, उसी सांकेतिक भाषा में आप ‘What you like’ कैसे लिखेंगे?


A) pom nil na
B) pom ra lee
C) nil ra lee
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JNU को 101714132106 लिखा जाता है, तो PUSA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 1113171923052106
B) 1715122308150122
C) 1611210619080126
D) 1611012621061907

View Answer