Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में TRAIN को 39*7% और MEAL को 4$*@ लिखा जाता है, तो ITEM को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 7$34
B) 73$4
C) 79$4
D) 73*4

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि हवा को जल, जल को हरा, हरा, को धूल, धूल को पीला और पीला को बादल कहा जाए, तो मछली कहाँ रहती है?


A) जल
B) हवा
C) पीला
D) हरा

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 113
B) 221
C) 223
D) 213

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कोड और की का प्रयोग करके दिए गए कोडित शब्द को विकोडित कीजिए।

 

कोड L X P Z J Y Q M N B
की b a e s p r h i g t

 

कोडित शब्द  - Z B Y X M N Q B


A) s t r a i g h t
B) s t r u g g l e
C) s t r e n g t h
D) h e i g h t

View Answer

Related Questions - 4


किसी कोड में MOUSE को PRUQC लिखा जाता है। इसी कोड में ‘SHIFT’ में कैसे लिखा जाएगा?


A) VJIDR
B) VKIDR
C) RKIVD
D) VIKRD

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 1 3 5 4 0 


A) X % * B A #
B) E % * B A #
C) E % B A R
D) X % * B A R

View Answer