Question :

यदि एक कूट भाषा में PARK लिखा जाता है 5394, SHIRT लिखा जाता है 17698 और PANDIT लिखा जाता है 532068, तो उसी कूट भाषा में NISHAR को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 266734
B) 231954
C) 201739
D) 261739

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए।

 

एक खास कोड में ze lo ka gi का कोड है

Must have save money, fe ka so ni का

कोड है he made good money, ni lo da so का कोड है he must be

Good और we so ze da का कोड है be good save grace

 

प्रश्न - must का कोड निम्न में से कौन-सा है?


A) so
B) da
C) lo
D) ni

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से किस संख्या का कोड $ Q R L  H @ होगा? 


A) 8 4 5 6 0 3 7
B) 8 4 6 5 0 3 2
C) 6 4 7 5 0 3 1
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - good का कोड क्या है?


A) 4
B) 1
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि C = 3 और CEP = 27, तो HUX = ?


A) 47
B) 49
C) 57
D) 53

View Answer

Related Questions - 5


यदि अंग्रेजी वर्णक्रम में प्रत्येक वर्ण को समसंख्यक मान जैसे- A = 2, B = 4 आदि दिया जाए, जो LADY शब्द को इसी प्रकार कूटबद्ध करने पर उसके वर्णों का कुल मान क्या होगा?


A) 84
B) 82
C) 74
D) 72

View Answer