Question :

किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट हैं?


A) ARREST
B) ASRERT
C) ASSERT
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - U B H M E D


A) @ 7 © 9 2 4
B) # 7 © 9 2 #
C) 7 7 © 9 2 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


यदि किसी सांकेतिक भाषा में FUEL को $%#6 और KITE को •7# लिखा जाता है, तो LIFE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 6%$#
B) 6$%#
C) 6*$#
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि ORGANISM की कुंजी (कोड) ROAGINMS है, तो BOARDING की कुंजी (कोड) क्या होगी?


A) RAOBIDGN
B) BRAGNID
C) OBRAIDGN
D) OBIDRAGN

View Answer

Related Questions - 4


एक विशिष्ट कोड भाषा में FEARS को HHCUU लिखा जाता है। इस कोड भाषा में STAIR को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) VWLTC
B) CLTUW
C) UWCLT
D) WCTLX

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी कूट भाषा में DISC को 8749 लिखा जाता है और ACHE को 3950 लिखा जता है, तो उसी कूट भाषा में HEAD को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 5038
B) 5308
C) 3508
D) 3805

View Answer