Question :

किसी कूट भाषा में SISTER और CAR को क्रमशः 212345 और 765 लिखा जाता है, तो 655423 निम्नलिखित में से किसका कूट हैं?


A) ARREST
B) ASRERT
C) ASSERT
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर L का सूचक है?


A) n
B) c
C) k
D) p

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRAISE को #@$27% और RESPIRE को @%7#2@% लिखा जाता है, तो REPAIR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) @%#2$@
B) @%$#2@
C) @%#$2@
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526 उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?


A) 35265245
B) 35256245
C) 35265235
D) 35256275

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में good speech by finance minister को by 5 finance 4 good 3 minister 2 speech 1 लिखा जाता है, तो excited about holiday in Europe को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) about 1 excited 2 Europe 3 holiday 4 in 5
B) in 5 holiday 4 Europe 3 excited 2 about 1
C) about 5 Europe 4 excited 3 holiday 2 in 1
D) Europe 5 excited 4 about 3 in 2 holiday 1

View Answer