Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में NOIDA को STNIF लिखा जाता है, तो MEERUT को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) QIIVYX
B) RJJWZV
C) RJJWZY
D) RIIVYX

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


किसी सांकेतिक भाषा में phi lem ta का तात्पर्य है ‘You are good, lem se per’ का तात्पर्य है T’hey are well, per lem mag’ का तात्पर्य है, They are innocent jest hest mag lem का तात्पर्य है, ‘Cows are generally inmocent ’ तथा ‘phi gir’ का तात्पर्य है ‘You go’, तो उसी भाषा में They are good innocent का क्या तात्पर्य होगा?


A) lem per mag ta
B) phi par mag ta
C) par mag ta jest
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR लिखा जाता है। इसी नियमानुसार CIRCULAR को लिखा जाएगा।


A) LACANDER
B) CRIUCALR
C) CLANADER
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एक निश्चित कूट भाषा में Bo Le Se का मतलब है। is that okay, Se Ni Di का मतलब है That was easy और Ne Pe Le का मतलब है What is this । उस भाषा में okay के लिए कूट शब्द क्या है?


A) Le
B) Se
C) Ne
D) Bo

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - M A D F W E


A) 72 δ@9%
B) %2 δ@97
C) %2 δ@9%
D) 72 δ@97

View Answer

Related Questions - 5


एक निश्चित कोड भाषा में een kum cip का अर्थ beauty and grace है, ali cid os का अर्थ lasts for ever और rut cip kum का अर्थ grace and poise है, निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रुप से ‘poise lasts’ का कोड नहीं है?


A) rut ali
B) een rut
C) cid rut
D) rut os

View Answer