निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
DEAD : WVZW : : FGCF : ?
A) UTXU
B) TUUX
C) UXTU
D) UUTX
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।
A : प्रकाश : : B : सूर्य
A) A. अन्धकार, B. रात्रि
B) A. परदा B. बादल
C) A. भारी B. गर्मी
D) A. प्रातः, B. संध्या
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
CARD : IGXJ : : POST : ?
A) UTXY
B) VUYZ
C) UTYZ
D) VUXY
Related Questions - 3
BF का जो सम्बन्ध EJ से और DH का जो सम्बन्ध GL से है, वही सम्बन्ध KO का ______________ से है।
A) OT
B) MR
C) NT
D) NS
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(2, 14, 16)
A) (2, 7, 8)
B) (3, 21, 24)
C) (4, 16, 18)
D) (2, 9, 16)
Related Questions - 5
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
टमाटर, अमरुद, तरबूज, सन्तरा
A) ये सभी फल हैं
B) ये सभी लाल रंग के होते हैं
C) इनके अन्दर बड़े बीज होते हैं
D) यह भारत में सभी मौसमों में मिलते हैं