निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
वकील, न्यायधीश, न्यायालय
A) रोगी, डॉक्टर, अस्पताल
B) छात्र, नर्स, स्कूल
C) घोड़ा, शेर, अस्तबल
D) व्हेल, डालफिन, भूमिगत जल
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में तीन शब्द दिए गए हैं तथा इसके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
ग्रे बुक, ब्लू बुक, ऑरेंज बुक
A) पुस्तक
B) रेड बुक
C) सरकारी दस्तावेज
D) येलो बुक
Related Questions - 2
जिस प्रकार पैर का सम्बन्ध जूते से है, उसी प्रकार हाथ का सम्बन्ध किससे है?
A) अँगुली
B) बाजू
C) दस्ताना
D) लिखना
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Lively : Dull : : ?
A) Happy : Gay
B) Employed : Jobless
C) Emotional : Sensitive
D) Flower : Bud
Related Questions - 4
जिस प्रकार Cow का सम्बन्ध Herbivorous से है, उसी प्रकार Tiger का सम्बन्ध किससे है?
A) Omnivorous
B) Carnivorous
C) Herbivorous
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
जिस प्रकार स्थूल का सम्बन्ध दुबला से है, उसी प्रकार निष्क्रिय का सम्बन्ध किससे है?
A) परिश्रमी
B) सद्गुणी
C) समर्थता
D) क्रियाशील