निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।
वकील, न्यायधीश, न्यायालय
A) रोगी, डॉक्टर, अस्पताल
B) छात्र, नर्स, स्कूल
C) घोड़ा, शेर, अस्तबल
D) व्हेल, डालफिन, भूमिगत जल
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Effort : Success :: ?
A) Climb : Mountain
B) Enjoy : Drama
C) Healthy : Vitamin
D) Play : Cricket
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है। वही सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के तीनों शब्दों में है। आपकों इनमें से ऐसा विकल्प ज्ञात करना है, जिसमें वही सम्बन्ध हो जो ऊपर दिए गए शब्दों में है।
खेल, हार, जीत
A) दुर्घटना, मृत्यु, इच्छाशक्ति
B) परीक्षा, सफलता, असफलता
C) पढ़ना, पुस्तक, मैग्जीन
D) संगीत, नृत्य, कला
Related Questions - 3
निर्देश :- प्रश्न में समानता का पता लगाइएँ।
हाथी, ऊँट, भैंस, जिराफ
A) इन सभी के द्वारा उत्पादित दूध लोगों द्वारा सेवन नहीं किया जा सकता
B) इन सभी के सींग है
C) ये सभी स्तनधारी हैं
D) इन सभी के बच्चे नहीं होते हैं
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
चोट : दर्द : : ?
A) श्रेणी : योग्यता
B) गड़गड़ाहट : तड़ित
C) घूर्णन : मन्थन
D) विषयवस्तु : श्रम
Related Questions - 5
निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
Prediction : Future : : Regret : ?
A) Past
B) Present
C) Sin
D) Time