निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
45 : 36 : : 63 : ?
A) 71
B) 54
C) 61
D) 64
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
गाय का दूध से वही सम्बन्ध है जो वृक्ष का __________ से है।
A) तने
B) फल
C) लकड़ी
D) छाया
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
टका, लीरा, दीनार
A) मुद्रा
B) राजधानी
C) यूरो
D) देश
Related Questions - 3
जिस प्रकार पंखुड़ी का सम्बन्ध फूल से है, उसी प्रकार खिलाड़ी का सम्बन्ध किससे है?
A) खेल
B) स्पोर्ट्स
C) टीम
D) प्रतियोगिता
Related Questions - 4
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
बुकर पुरस्कार : साहित्य : : ?
A) ग्रेमी पुरस्कार : पत्रकारिता
B) पुलित्जर पुरस्कार : पत्रकारिता
C) ग्लोबल पुरस्कार : फिल्म
D) ऑस्कर पुरस्कार : पर्यावरण
Related Questions - 5
कॉ-कॉ का बत्तख से वही सम्बन्ध है, जो हिनहिनाहट का ______________ से है।
A) लोमड़ी
B) घोड़ा
C) मेंढ़क
D) बिल्ली