निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
संयत : तीव्र : : नाममात्र : ?
A) स्मारक
B) बहुमूल्य
C) दूरी
D) अव्यवस्था
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
DF का जो सम्बन्ध GI से और GI का जो सम्बन्ध JL से है, वही सम्बन्ध RT का ______________ से है।
A) XZ
B) UV
C) MO
D) UW
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
MOQS : ACEG : : PRTV : ?
A) EGIJ
B) FHJM
C) KMNP
D) OQSU
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
मच्छर : मलेरिया : : ?
A) मक्खी : भोजन
B) सड़क : दुर्घटना
C) मिट्टी : कटाव
D) तम्बाकू : कैंसर
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
हांगकांग : चीन : : वेटिकन : ?
A) फ्रांस
B) मैक्सिको
C) कनाडा
D) रोम
Related Questions - 5
मुख का अभिव्यक्ति से वही सम्बन्ध है, जो संगीत का _________ से है।
A) ध्वनि
B) कर्ण
C) धुन
D) यन्त्र