Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

ह्रदय : कार्डियोलॉजिस्ट : : वृक्क : ?


A) अन्तः स्राव विज्ञानी
B) ऑर्थोडाण्टिस्ट
C) नेफ्रोलॉजिस्ट
D) तन्त्रिका विज्ञानी

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


रेडियो का श्रोता से वही सम्बन्ध है, जो चलचित्र का __________ से है।


A) प्रसारण
B) आलोचक
C) अभिनेता
D) दर्शक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

PAN : TDM : : SIP : ?


A) KMG
B) KLG
C) PAM
D) WLO

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह  कौन-सा शब्द है?

 

HAND, AND; TEAR, EAR; STAB, ?


A) TAB
B) STA
C) BAT
D) MAT

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार जर्नलिस्ट का सम्बन्ध होता है समाचारों से उसी प्रकार फिलाटेलिस्ट का सम्बन्ध होता है।


A) ट्रेन
B) मेडीसिन
C) पोस्टल स्टाम्प
D) एनीमल हसबैड्री

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।

 

(10, 12, 15)


A) (21, 23, 27)
B) (30, 32, 36)
C) (60, 62, 66)
D) (68, 70, 73)

View Answer