Question :
A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्
Answer : D
भारत के राष्ट्रपति ________की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं ?
A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है ?
A) कार्य का अधिकार
B) छुआछूत की रोकथाम
C) भाषण की स्वतंत्रता
D) धर्म की स्वतंत्रता
Related Questions - 2
मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -
A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है
Related Questions - 3
क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-
A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।
Related Questions - 4
मूल संविधान ने अंग्रेजी को संविधान लागू होने की तिथि से 15 वर्ष तक सरकारी भाषा के रुप में प्रयोग की अनुमति दी थी। उसके उपरान्त इसके प्रयोग की अनुमति -
A) संविधान में संशोधन द्वारा की गई।
B) संसद के एक अधिनियम द्वारा दी गई।
C) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा दी गई ।
D) सर्वोच्च न्यायालय के एक निर्णय के अन्तर्गत दी गई।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौनसा मुल संविधान का भाग नहीं था ?
A) प्रस्तावना
B) मौलिक अधिकार
C) राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत।
D) मौलिक कर्त्तव्य