Question :

तैरना का मछली से वही सम्बन्ध है, जो रेंगना का ______________ से है।


A) खरगोश
B) मेंढ़क
C) साँप
D) बन्दर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

PRT : QSU : : VXZ : ?


A) YWA
B) WYA
C) XZW
D) VFX

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

0.16 : 0.0016 : : 1.02 : ?


A) 10.20
B) 1.020
C) 0.102
D) 0.0102

View Answer

Related Questions - 3


जिस प्रकार पानी का सम्बन्ध प्यास से है, उसी प्रकार भोजन का सम्बन्ध किससे है?  


A) खाना
B) रसोइया
C) भूख
D) भूखे

View Answer

Related Questions - 4


ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का _________ से है।


A) जाँच
B) रहस्य
C) अपराधी
D) दोषसिद्धि

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दी गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

63 : 80 : : 120 :?


A) 125
B) 143
C) 170
D) 180

View Answer