Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

12 : 45 : : 175 : ?


A) 608
B) 697
C) 659
D) 579

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें परस्पर कोई सम्बन्ध है, वही सम्बन्ध नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में है। वह विकल्प ज्ञात कीजिए, जिसमे वही सम्बन्ध हो, तो ऊपर दिए गए तीनों शब्दों में है।

 

हरिद्वार, नैनीताल, उत्तराखण्ड


A) कानपुर, ग्वालियर, उत्तर प्रदेश
B) झांसी, कोटा, राजस्थान
C) पटना, लखनऊ, बिहार
D) मुम्बई, नागपुर, महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

गैराज : मोटरकार : : वायुयान : ?


A) अड्डा
B) वर्कशॉप
C) हैंगर
D) गोदी

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।

 

कली : फूल : : ?


A) मिट्टी : कीचड़
B) पौधा : पेड़
C) नदी : हिमनदी
D) चिड़िया : पेड़

View Answer

Related Questions - 5


रक्त जैसें शिरा से सम्बन्धित है वैसे ही तेल किससे सम्बन्धित है?


A) कार
B) इंजन
C) पाइपलाइन
D) पेट्रोल

View Answer