Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

720 : 840 : : 60 : ?


A) 76
B) 80
C) 70
D) 74

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


जिस प्रकार पायरिया का सम्बन्ध दाँत से है, उसी प्रकार ट्रकोमा का सम्बन्ध किससे है?


A) कान
B) नाक
C) आँख
D) गला

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से किसी एक में भी वही विशेषता है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।

 

गंगा, दामोदर, कोसी


A) नदी
B) झरना
C) पहाड़
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

AZB : CYD : : EXF : ?


A) GWH
B) FGV
C) TMR
D) QSV

View Answer

Related Questions - 4


जिस प्रकार युद्धनीतिज्ञ का सम्बन्ध अभियान से है, उसी प्रकार राजनीतिज्ञ का सम्बन्ध किससे है?  


A) राजनीति
B) अव्यवस्था
C) चित्रण
D) प्रेरणा

View Answer

Related Questions - 5


स्टील जिस प्रकार मिश्रधातु से सम्बन्धित है, उसी प्रकार जिंक सम्बन्धित है


A) धातु
B) मिश्रधातु
C) अधातु
D) हैलोजन

View Answer