Question :

कौन वैसा ही है, जैसे – पटना, लखनऊ, राँची, ?


A) देहरादून
B) उदयपुर
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


वर्ग जिस प्रकार सम्बन्धित है घन से, उसी प्रकार वृत्त सम्बन्धित है


A) गोला (आकाशीय पिण्ड)
B) परिधि
C) व्यास
D) क्षेत्रफल

View Answer

Related Questions - 2


पहाड़ का घाटी से वही सम्बन्ध है, जो शत्रु का ______________ से है।


A) देश
B) परदेशी
C) संघर्ष
D) मित्र

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश :- प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

कॉ-कॉ : बत्तख : : हुंकारना : ?


A) लोमड़ी
B) साँड
C) मेंढक
D) बिल्ली

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

A : शक्ति : : घोड़ा गाड़ी : B


A) A. विद्युत, B. लगाम
B) A. हाथ, B. गाड़ी
C) A. मोटर, B. घोड़ा
D) A. हैण्डिल, B. पहिया

View Answer

Related Questions - 5


दिवस का रात्रि से वही सम्बन्ध है, गोधूलिवेला का _________ से है।


A) प्रातःकाल
B) मध्याह्र
C) सायंकाल
D) ऊषाकाल

View Answer