Question :

निम्नलिखित मे प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है-


A) बोली
B) भाषा
C) पिपासा
D) अंकुर

Answer : D

Description :


अंकुर प्रत्यय युक्त शब्द नहीं है, क्योंकि अंकुर मूल शब्द हैं, जैसे – अंकुर (मूल शब्द) + इत (प्रत्यय) = अंकुरित। जबकि शेष विकल्प बोल + ई (प्रत्यय) = बोली, भाष् + आ (प्रत्यय) = भाषा, पिपास् + आ (प्रत्यय) = पिपासा।


Related Questions - 1


निम्न में से प्रत्यय रहित शब्द है-


A) दर्शनीय
B) दुर्गुण
C) भिक्षुक
D) कर्तव्य

View Answer

Related Questions - 2


‘अंदाज’ शब्द किस भाषा का प्रत्यय है?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) उर्दू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘सुत’ शब्द को स्त्रीवाचक बनाने के लिए किस प्रत्यय का प्रयोग होगा?


A) ईय
B)
C) इक
D)

View Answer

Related Questions - 4


छलिया, पठनीय व कहानी में कौन-सा शब्द प्रत्यय निहित है?


A) इत, ल, आवट
B) इला, वाला, ईला
C) ईला, वाला, इक
D) इया, ईय, आनी

View Answer

Related Questions - 5


____________ को शब्द के अंत में जोड़ा जाता है जिसका स्वतंत्र रुप से कोई प्रयोग नहीं होता है।


A) उपसर्ग
B) प्रत्यय
C) मुहावरों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer