Question :

‘रसोइया’ में प्रत्यय है-


A) या
B) इया
C)
D) रस

Answer : B

Description :


‘रसोइया’ में इया प्रत्यय है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

इया – रसिया, दिवालिया, जंजालिया।

या – क्रिया, छाया, विद्या।

आ – घेरना-घेरा, भटकना-भटका, पीना-प्यासा, फेरना-फेरा।


Related Questions - 1


‘य’ प्रत्यय से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) कृत्य
B) यहाँ
C) यह
D) यशस्वी

View Answer

Related Questions - 2


‘पावक’ में प्रयुक्त प्रत्यय है-


A) अक
B) आक
C) पाव
D)

View Answer

Related Questions - 3


‘लेखक’ शब्द के अन्त में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है?


A)
B) इक
C) आक
D) अक

View Answer

Related Questions - 4


सूची I में दिये गए धातु को सूची-II में दिए गए प्रत्यय से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (a) पाठ  (i) इक
 (b) चाल  (ii)
 (c) झटक  (iii) आक
 (d) पशु  (iv) अक

A) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
C) a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)

View Answer

Related Questions - 5


सुहावना, लिखाई व छलिया में निहित प्रत्यय के लिए सही विकल्प का चयन कीजिये।


A) अवना, खायी, या
B) वना, आई, इया
C) आवना, ई, या
D) आवना, आई, इया

View Answer