Question :

निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है?


A) शेरनी
B) मोरनी
C) नौकरानी
D) कुटनी

Answer : C

Description :


‘नौकरानी’ शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है बल्कि इसमें ‘आनी’ प्रत्यय लगा है, जैसे – नौकर (मूलशब्द) + आनी (प्रत्यय) = नौकरानी जबकि शेष विकल्प में ‘नी’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है, जैसे – शेर (मूल शब्द) + नी (प्रत्यय) = शेरनी, मोर (मूलशब्द) + नी (प्रत्यय) = मोरनी, कुट (मूलशब्द) + नी (प्रत्यय) = कुटनी।


Related Questions - 1


‘य’ प्रत्यय से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) कृत्य
B) यहाँ
C) यह
D) यशस्वी

View Answer

Related Questions - 2


‘अंदाज’ शब्द किस भाषा का प्रत्यय है?


A) हिन्दी
B) संस्कृत
C) उर्दू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘लौकिक’ शब्द में प्रत्यय है-


A) लोइक
B) किक
C) अक
D) इक

View Answer

Related Questions - 4


‘इया’ प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है?


A) भोजपुरिया
B) भारतीय
C) आतिथेय
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


सूची I में दिये गए धातु को सूची-II में दिए गए प्रत्यय से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (a) पाठ  (i) इक
 (b) चाल  (ii)
 (c) झटक  (iii) आक
 (d) पशु  (iv) अक

A) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)
B) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
C) a-(iii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
D) a-(ii), b-(iii), c-(iv), d-(i)

View Answer