Question :

निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है?


A) शेरनी
B) मोरनी
C) नौकरानी
D) कुटनी

Answer : C

Description :


‘नौकरानी’ शब्द में ‘नी’ प्रत्यय नहीं लगा है बल्कि इसमें ‘आनी’ प्रत्यय लगा है, जैसे – नौकर (मूलशब्द) + आनी (प्रत्यय) = नौकरानी जबकि शेष विकल्प में ‘नी’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है, जैसे – शेर (मूल शब्द) + नी (प्रत्यय) = शेरनी, मोर (मूलशब्द) + नी (प्रत्यय) = मोरनी, कुट (मूलशब्द) + नी (प्रत्यय) = कुटनी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से ‘पन’ प्रत्यय किसमें नहीं है?


A) छप्पन
B) भोलापन
C) बचपन
D) पागलपन

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से ____________ कृदन्त है।


A) मिठाई
B) लड़ाई
C) दवाई
D) ताई

View Answer

Related Questions - 3


‘जानकार’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा है?


A) अर
B) अकार
C) कार
D) आर

View Answer

Related Questions - 4


‘कृत’ प्रत्यय लगता है-


A) क्रिया के अन्त में
B) संज्ञा के अन्त में
C) सर्वनाम के अन्त में
D) विशेषण के अन्त में

View Answer

Related Questions - 5


‘औना’ प्रत्यय से बना शब्द है-


A) बिचौन
B) बिछौना
C) बीचोन
D) बीचौन

View Answer