Question :

चर्मकार, प्रभाकर में कौन-सा प्रत्यय निहित है?


A) कार, कर
B) इया, ईय
C) वान, आड़ी
D) त्व, तर

Answer : A

Description :


चर्मकार में ‘कार’, प्रभाकर में ‘कर’ प्रत्यय निहित है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

इया – गुड़्डा – गुड़िया, चूहा – चुहिया, बंदर – बंदरिया।

आड़ी – आगे – अगाड़ी, पीछे – पिछाड़ी, कब – कबाड़ी।

वान् – रुप – रुपवान्, बल – बलवान्, गुण – गुणवान्।


Related Questions - 1


कृदन्त् प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं?


A) संज्ञा
B) सर्वनाम
C) क्रिया
D) अव्यय

View Answer

Related Questions - 2


आहट, आवट, आस आदि किस प्रकार के तद्धित प्रत्यय हैं?


A) कर्त्तृवाच्य
B) कर्मवाच्य
C) भाववाचक
D) संबंदवाचक

View Answer

Related Questions - 3


‘लिखत’ का प्रत्यय है-


A)
B) यात
C)
D) अत

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में प्रत्यय युक्त शब्द है-


A) सादर
B) सावधान
C) स्वभाव
D) समझदार

View Answer

Related Questions - 5


‘औपचारिक’ शब्द में प्रत्यय लगा है।


A)
B)
C) इक
D) ईक

View Answer