Question :

धातु के अंत में जोड़े जाने वाले प्रत्यय हैं-


A) क्रिया घोतक प्रत्यय
B) कृत प्रत्यय
C) तद्धित प्रत्यय
D) भाव घोतक प्रत्यय

Answer : B

Description :


धातु के अंत में जोड़े जाने वाले प्रत्यय कृत प्रत्यय कहलाते हैं, कृत प्रत्यय से बने शब्द कृदन्त (कृत + अंत) शब्द कहलाते है, जैसे – लिख् + अक = लेखक। यहाँ ‘अक’ कृत प्रत्यय है तथा ‘लेखक’ कृदन्त प्रत्यय शब्द है।

तद्धित प्रत्यय – वे प्रत्यय जो धातु को छोड़कर अन्य शब्दों संज्ञा, सर्वनाम व विशेषण में जुड़ते हैं तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं, जैसे- सेठ + आनी = सेठानी। यहाँ ‘आनी’ तद्धित प्रत्यय है तथा ‘सेठानी’ तद्धितांत शब्द है।


Related Questions - 1


चर्मकार, प्रभाकर में कौन-सा प्रत्यय निहित है?


A) कार, कर
B) इया, ईय
C) वान, आड़ी
D) त्व, तर

View Answer

Related Questions - 2


“तद्धित” प्रत्यय वाली पंक्ति का चयन करें-


A) मेरा, चचेरा, सुनार, मालिन
B) होनहार, बिकाऊ, चढ़ाई, पछतावा
C) डूबता, भुलक्कड़, फिरौती, सजावट
D) चलन, गवैया, घुमक्कड़, रुकावट

View Answer

Related Questions - 3


‘की’ प्रत्यय से बना शब्द है-


A) ढोलक
B) चमक
C) सनक
D) कनकी

View Answer

Related Questions - 4


‘गुलाब’ मे प्रत्यय है-


A) आब
B)
C) अब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा ‘बड़प्पन’ शब्द में प्रत्यय है?


A) बड़
B) पन
C) प्पन
D) अपन

View Answer